- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद पहली पारी में 54 रन बनाए.
- पंत ने चोटिल होने के बाद 75 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाकर अर्धशतक पूरा किया.
- ऋषभ पंत ने विदेशी धरती पर किसी एक देश में सबसे ज्यादा नौ बार 50 से अधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
Rishabh Pant World Record of Most 50 Plus: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद पहली पारी में अर्धशतक जड़ा, जिसके बाद बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने गुरुवार को चौथे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 358 रनों पर समाप्त कर दी. चोटिल पंत, जो दाहिने पैर में चोट लगने के बाद 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. पंत ने दर्द का सामना करते हुए 75 गेंदों पर 54 रन बनाए. ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बावजूद मैदान पर उतरकर साहस का परिचय दिया.
ऋषभ पंत का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने इस बीच एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज किसी एक विदेशी धरती पर सबसे अधिक बार 50+ का स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. पंत का ये इंग्लैंड में नौवां 50+ का स्कोर है. पंत से पहले दुनिया के किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज ने विदेशी दौरे पर किसी एक देश में इतनी बार 50+ का स्कोर नहीं बनाया है. पंत से पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 8 बार ये कारनामा किया था. संयोग से धोनी ने भी ये रिकॉर्ड इग्लैंड में ही बनाया था, जिसमे चार 50+ का स्कोर 2008-09 के दौरे पर आये थे और चार 50 + का स्कोर 2014 में आये थे.
पंत ने 69 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अपने 54 रनों की पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए. मौजूदा सीरीज में पंत ने अब तक चार टेस्ट मैचों की सात पारी में 68.43 की औसत से 479 रन बनाये हैं.