Champions Trophy: ऋषभ पंत या संजू सैमसन, कौन होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर की पहली पंसद, हरभजन सिंह ने सुनाया अपना फैसला

Rishabh Pant vs Sanju Samson, Harbhajan Singh Prediction: पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर के पहले पंसद के रूप में संजू सैमसन को चुना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rishabh Pant vs Sanju Samson: विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पंसद कौन होगा, इसको लेकर हरभजन सिंह ने अपनी राय दी है

पाकिस्तान और यूएई में प्रस्तावित चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है. भारतीय टीम के पास एक साल के अंदर दूसरा आईसीसी खिताब हासिल करने का मौका होगा. 50 ओवर के इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और कई देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम में कौन होगा, इसको लेकर दिग्गज अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं. इसी क्रम में दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है.

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने 19 फरवरी से पाकिस्तान में शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर की पहले पंसद के रूप में संजू सैमसन को चुना है. हरभजन सिंह का यह फैसला हैरान करने वाला है क्योंकि ऋषभ पंत, सड़क दुर्घटना में रिकवर करने के बाद से ही शानदार फॉर्म में हैं और वो इस विकेट के पीछे अपना काम बखूबी कर रहे हैं.

बता दें, आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी टीमों के ऐलान की डेडलाइन 12 जनवरी तय की थी. लेकिन बीसीसीआई ने एक सप्ताह के अतिरिक्त समय की मांग की है. बीसीसीआई विजय हजारे ट्रॉफी के समाप्त होने का इंतजार कर रहा है और बोर्ड उसके बाद टीम का ऐलान करना चाहता है.

हरभजन ने यूट्यूब चैनल 'स्विच' से कहा,"संजू सैमसन मेरी पसंद हैं. संजू सैमसन पहली पसंद होंगे." प्लेइंग इलेवन के लिए विकेटकीपर चुनना, सेलेक्टर्स के लिए सिरदर्द से कम नहीं होने वाला है क्योंकि यहां पर भारत के पास तीन विकल्प हैं- ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन. केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि ऋषभ पंत अपने पुराने अंदाज में हैं तो संजू ने बीते साल बल्ले से कई कीर्तिमान अपने नाम किए थे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास लेने के बाद से संजू सैमसन ने टी20 टीम में अपनी जगह बना ली है और वो टी20 टीम का अहम हिस्सा बने हैं. हरभजन सिंह ने बीते साल एक कैलेडर ईयर में तीन टी20 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. ऋषभ पंत के चोटिल होने पर भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर मिले मौके को भुनाने में कामयाब रहे संजू, क्या चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बना पाएंगे, यह देखना मजेदार होगा.

यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में खेलने की खबरों के बीच विराट कोहली के साथ ये क्या हुआ? रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा

Advertisement

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन का होगा ईशान किशन, श्रेयस अय्यर जैसा हाल ! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस फैसले की जांच करेगा BCCI

Featured Video Of The Day
Super Typhoon Ragasa: China में 'महा-तूफ़ान' का RED ALERT! | शहर खाली, फ़्लाइटें बंद, मचा हाहाकार!
Topics mentioned in this article