IND vs NZ 2nd Test: "मुझे क्या पता था उसे हिंदी...", पंत ने कर दिया 'गलती से मिस्टेक', स्टंप माइक ऑडियो हो रहा वायरल

Rishabh Pant Stump Mic Audio Viral IND vs NZ 2nd Test: तीन साल से भी ज्यादा के अंतराल के बाद टेस्ट मैच खेल रहे वाशिंगटन सुंदर ने 23.1 ओवर में 59 रन देकर सात विकेट लिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rishabh Pant Stump Mic Audio Viral

Rishabh Pant Stump Mic Audio Viral IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वाशिंगटन सुंदर (Washington  Sundar) (59 रन पर सात विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) (64 रन पर तीन विकेट) ने मिलकर न्यूजीलैंड को पहली पारी में 259 रन पर समेट दिया जिसके जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 16 रन बनाए. कड़ी मेहनत के बाद टेस्ट क्रिकेट में वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वह अपनी घातक गेंदबाजी से मेहमान टीम पर कहर बनकर टूटे. वाशिंगटन सुंदर ने रचिन रवींद्र को आउट कर टेस्ट में अपना पहला विकेट लिया. इसके बाद तो उन्होंने विकेटों की झड़ी लगा दी.

ऋषभ पंत का ऑडियो हो रहा वायरल 

न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान वाशिंगटन सुंदर के ओवर में एजाज़ पटेल बल्लेबाज़ी कर रहे थे, कई दफा ये देखा गया हैं की बल्लेबाज़ के खेलने के अंदाज़ को  सबसे ज्यादा विकेटकीपर देख और समझ पाता है क्योंकि वो विकेट के पीछे खड़ा होता है, ठीक कुछ ऐसा ही एजाज पटेल के बालेबाज़ी के दौरान हुआ. ऋषभ पंत (Rishabh Pant to Washington Sundar) विकेट के पीछे खड़े थे और वहां से वाशिंगटन सुंदर को आवाज़ दी की वशी गेंद आगे डाल सकते हैं यू कैन बॉल लिटिल फुलर, थोड़ा बाहर डाल सकते हैं (Rishabh Pant Stump Mic Audio Viral) और इसके बाद एजाज पटेल ने सामने की तरफ चौका जड़ दिया, जिसके बाद ऋषभ पंत ने कहा की 'मुझे क्या पता था की उसे हिंदी आती है.'

तीन साल से भी ज्यादा के अंतराल के बाद टेस्ट मैच खेल रहे वाशिंगटन सुंदर ने 23.1 ओवर में 59 रन देकर सात विकेट लिए. इस तरह टेस्ट क्रिकेट में पहली बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल कर दिखाया. इससे पहले सुंदर का बेस्ट 3/89 था.

Advertisement

बेंगलुरु टेस्ट हारने के बाद वापसी करने के लिए बेकरार टीम इंडिया ने पुणे टेस्ट के पहले दिन ही दमदार प्रदर्शन किया. भारतीय टेस्ट इतिहास में यह पहली बार है जब टीम के दोनों ऑफ स्पिनर ने सभी 10 विकेट झटके हैं. न्यूजीलैंड ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लंच तक न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 92 रन बनाए थे. दूसरे सत्र में मेहमान टीम ने तीन विकेट गंवाए और उसका स्कोर 201 पहुंचा लेकिन तीसरे सत्र में उसकी पारी सिमट गई. स्टंप्स के समय यशस्वी जायसवाल 6 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर नाबाद थे. भारत अभी न्यूजीलैंड के स्कोर से 243 रन पीछे है.

Advertisement

(IANS इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
ED Action In MUDA Scam BREAKING: MUDA से जुड़े घोटाले में ED की कार्रवाई, 6 अधिकारियों, कर्मचारियों को समन