भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का हाल के दिनों में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है और टीम में उनकी पोजीशन को लेकर भी कोई स्पष्टता नज़र नहीं आई. ऋषभ के पास एक फिक्स स्थान नहीं था जहां पर बल्लेबाज़ी की जा सके. टीम से भी वे पिछले कुछ दिनों से अंदर और बाहर होते रहे. वहीं टी20 विश्व कप में, पंत ने सिर्फ दो मैच खेले - एक सुपर 12 में जिम्बाब्वे के खिलाफ और एक इंग्लैंड के खिलाफ जो सेमीफाइनल था.
अब, भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik on Rishabh Pant) ने भी पंत को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाजी कराने को लेकर अपनी राय ज़ाहिर की है.
कार्तिक ने कहा कि "हम एक बात निश्चित रूप से जानते हैं, ऋषभ पंत की शॉट खेलने की क्षमता. और जब मैदान में फिल्डर्स ऊपर होते हैं तो वह पावरप्ले में गेंदबाज़ों पर गरज सकता है, इसलिए हम उन्हें ओपनिंग करने का अवसर दे सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि आँकड़े भी उसकी स्ट्राइक रेट को दर्शाते हैं. जब वो खुलकर खेलता है तो वो बेहतरीन होता है. वह मैदान को पसंद करता है और गेंदबाजों को मारना पसंद करता है और उन्हें दबाव में रखता है," कार्तिक ने ये बातें क्रिकबज से बातचीत के दौरान कही.
साथ ही गौर करने वाली बात ये भी है कि भारतीय टीम के चयन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पिछले एक साल से हर सीरीज़ में नए कप्तान बनाए जाने के भारतीय टीम के फॉर्मूले पर भी सवाल उठ रहे हैं.