IND vs AUS: ऋषभ पंत का ऐतिहासिक कमाल, एक साथ तोड़ा कपिल देव-गौतम गंभीर का महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Rishabh Pant record in Test, पंत ने केवल 29 गेंद पर अर्धशतक जमाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के होश उड़ा कर रख दिए. पंत ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rishabh Pant record, Fastest fifties by Indians in Test cricket

Fastest fifties by Indians in Test cricket: सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant, IND vs AUS) ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्ल का दिल जीत लिया. पंत ने केवल 29 गेंद पर अर्धशतक जमाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के होश उड़ा कर रख दिए. पंत ने भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक ठोक दिया है. बता दें कि पंत के नाम ही टेस्ट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2022 में पंत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 28 गेंद पर अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे. (IND v AUS, 5th Test)

टेस्ट क्रिकेट में  सबसे तेज़ अर्द्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Fastest fifties by Indians in Test cricket)

28 गेंदें - ऋषभ पंत Vs श्रीलंका, 2022
29 गेंदें - ऋषभ पंत Vs ऑस्ट्रेलिया, 2025
31 गेंदें - शार्दुल ठाकुर vs इंग्लैंड, 2021
31 गेंदें - यशस्वी जयसवाल Vs BAN, 2024
32 गेंदें - वीरेंद्र सहवाग Vs इंग्लैंड, 2008

तोड़ा गंभीर का रिकॉर्ड (Rishabh Pant vs Gautam Gambhir)

बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पंत 33 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुए. पंत ने अपनी 61 रन की पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाने में सफल रहे. पंत भले ही 61 रन पर आउट हो गए लेकिन बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने ही कोच गौतम गंभीर का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया. ऋषभ पंत अब अपने मौजूदा कोच गौतम गंभीर के घरेलू धरती के बाहर टेस्ट रनों  (1832) के आंकड़े को पीछे छोड़ने में सफल हो गए हैं. पंत ने भारत के बाहर टेस्ट में अबतक 29 मैच खेलकर 1842 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहा. वहीं, गौतम गंभीर ने भारत के बाहर टेस्ट में कुल 24 मैच खेले और इस दौरान 1832 रन बनाने में सफल रहे थे. गंभीर ने भारत के बाहर टेस्ट में 4 शतक और 10 अर्धशतक जमाने का कमाल किया  है. 

Advertisement

पंत ने रचा इतिहास

इसके अलावा ऋषभ पंत  टेस्ट में 50+ स्कोर में हाईएस्ट स्ट्राइक रेट रखने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने दूसरी पारी में 61 रन की पारी 33 गेंद पर खेली, पंत ने 184.85 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाने का कमाल किया. (Highest strike-rate by Indians with 50+ score in Tests)

Advertisement

टेस्ट में 50+ स्कोर  हाईएस्ट स्ट्राइक-रेट  के साथ बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (Rishabh Pant vs Kapil dev)

184.84 - ऋषभ पंत Vs ऑस्ट्रेलिया, (2025), सिडनी
161.81 - कपिल देव Vs इंग्लैंड, 1982
161.29 - ऋषभ पंत Vs श्रीलंका, 2022
158.33 - शार्दुल ठाकुर Vs इंग्लैंड, 2021
158.13 - केएल राहुल Vs बांग्लादेश, 2024

Advertisement

पंत ने की विवियन रिचर्ड्स की बराबरी

वहीं, पंत टेस्ट में 150 + स्ट्राइक रेट साथ सबसे ज़्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की महान लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं. पंत ने इस मामले में महान विवियन रिचर्ड्स की बराबरी कर ली है. 

Advertisement

टेस्ट पारी में 150+ स्ट्राइक रेट साथ सबसे ज़्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेपबाज (Most Times 50+ Scores With 150+ SR in Test Innings)

2 - विव रिचर्ड्स
2 - बेन स्टोक्स
2 - ऋषभ पंत

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: महिलाओं के लिए Congress लाई Pyari Didi Yojana, हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये