'भारत का भविष्य उज्ज्वल है', जो नहीं कर पाए धोनी, वो ऋषभ पंत ने कर दिखाया

Rishabh Pant Achieved A Special Achievement: ऋषभ पंत ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेट के पीछे 100 शिकार करने वाले दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rishabh Pant

Rishabh Pant Achieved A Special Achievement: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज एमएस धोनी के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है. क्रिकेट के मैदान में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं. जब धोनी ने संन्यास लिया तो लगा कि अब टीम इंडिया को उनके जैसा विकेटकीपर खिलाड़ी कभी नहीं मिल पायेगा, लेकिन हाल के सालों में ऋषभ पंत ने जिस तरह से प्रदर्शन किया है. उसे देख ऐसा महसूस हो रहा है कि वह कुछ हद तक माही की भरपाई कर देंगे. इसकी वजह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज दिन प्रतिदिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक-एक कर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करता जा रहा है. मौजूदा समय में वह ब्लू टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शिरकत कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने विकेट के पीछे उम्दा प्रदर्शन करते हुए एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है, जो धोनी भी अपने नाम नहीं कर पाए थे. 

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी के दौरान पहली पारी में मिचेल स्टार्क विकेट के पीछे हर्षित राणा की गेंद पर पंत के हाथों लपके गए. इसके साथ ही पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेट के पीछे 100 शिकार करने वाले दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बन गए. वहीं यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेट के पीछे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने सर्वाधिक 137 शिकार किए हैं. जिसमें 125 कैच और 12 स्टंपिंग शामिल है. उसके बाद वेस्टइंडीज के जोशुआ डी सिल्वा का नाम आता है. सिल्वा ने विकेट के पीछे अबतक 108 शिकार किए हैं. जिसमें 103 कैच और पांच स्टंपिंग शामिल है. 

Advertisement

इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर ऋषभ पंत आ गए हैं. पंत ने खबर लिखे जाने तक विकेट के पीछे 100 शिकार किए हैं. जिसमें 87 कैच और 13 स्टंपिंग शामिल है. 

Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में विकेट के पीछे सर्वाधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर 

137 शिकार (125 कैच और 12 स्टंपिंग) - एलेक्स कैरी - ऑस्ट्रेलिया
108 शिकार (103 कैच और 5 स्टंपिंग) - जोशुआ डी सिल्वा - वेस्टइंडीज
100 शिकार (87 कैच और 13 स्टंपिंग) - ऋषभ पंत - भारत 
90 शिकार (78 कैच और 12 स्टंपिंग) - टॉम ब्लंडेल - न्यूजीलैंड 
87 शिकार (80 कैच और 7 स्टंपिंग) - मोहम्मद रिजवान - पाकिस्तान 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'जल्दी आ जाओ लालाजी', बीच कमेंट्री में किसे याद करने लगे रवि शास्त्री, नहीं पता तो यहां जानें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mid Day Meal पर NDTV की खबर के बाद प्रशासन ने एक्शन लिया | Rajasthan News | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article