ऋषभ पंत से लेकर बटलर तक, आईपीएल 2025 के सभी 12 मार्की प्लेयर इन टीमों में पहुंचे, कीमत उड़ा देंगे होश

Marquee Players list, IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के सभी मार्की खिलाड़ियों की नीलामी पूरी हो चुकी है. यहां एक नजर में पढ़ें कौन से खिलाड़ी किस टीम में गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rishabh Pant and Jos Buttler

Marquee Players list, IPL Auction 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए सभी मार्की खिलाड़ियों की बिक्री हो चुकी है. जैसा की नीलामी से पहले उम्मीद लगाई जा रही थी कि ये खिलाड़ी सभी टीमों के लिए काफी महंगे साबित हो सकते हैं. ठीक वैसा ही हुआ है. ऋषभ ने आईपीएल इतिहास के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. वह 27 करोड़ की भारी भरकम धनराशि के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. ऑक्शन के दौरान उन्हें अपने बेड़े में शामिल करने के लिए कई टीमों के बीच जबर्दस्त भिड़ंत हुई, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम उन्हें अपने बेड़े में शामिल करने में कामयाब रही. बात करें आईपीएल 2025 के सभी मार्की खिलाड़ियों के बारे में कि उन्हें आगामी सीजन के लिए किन टीमों ने कितनी धनराशि में अपने साथ जोड़ा है, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जायंट्स)

दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल का आगाज करने वाले ऋषभ पंत की जर्सी आखिरकार अब बदल चुकी है. आईपीएल के आगामी सीजन के लिए उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 27 करोड़ की भारी भरकम धनराशि के साथ अपने बेड़े में जोड़ा है. 

श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स) 

पिछले साल कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को अपनी कप्तानी ने चैंपियन वाले देश के धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने 26 करोड़ और 75 लाख की धनराशि में अपने साथ जोड़ा है. 

Advertisement

अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स) 

पंजाब किंग्स की टीम ने जरुर अर्शदीप सिंह को रिलीज कर दिया था. मगर नीलामी में फ्रेंचाइजी ने उन्हें आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हुए फिर से अपने साथ जोड़ लिया है. आगामी सीजन के लिए उन्हें 18 करोड़ की धनराशि के साथ दोबारा जोड़ा है.

Advertisement

युजवेंद्र चहल (पंजाब किंग्स)

पिछले तीन साल तक राजस्थान रॉयल्स के लिए जलवा बिखरने वाले युजवेंद्र चहल अब पंजाब की तरफ से अपनी धार दिखाएंगी. आगामी सीजन के लिए पंजाब की टीम ने उन्हें 18 करोड़ की भारी भरकम धनराशि के साथ अपनी टीम में जोड़ा है.

Advertisement

जोस बटलर (गुजरात टाइटंस)

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की भी टीम अब बदल चुकी है. आगामी सीजन में वह अब राजस्थान रॉयल्स के बजाय गुजरात टाइटंस की जर्सी में नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 15 करोड़ उर 75 लाख की धनराशि में खरीदा है.

Advertisement

केएल राहुल (दिल्ली कैपिटल्स)

जैसा की पहले ही बताया जा रहा था आईपीएल 2025 में केएल राहुल किसी अन्य टीम की तरफ से जलवा बिखरते हुए नजर आ सकते हैं. ठीक वैसा ही हुआ है. आईपीएल के 18वें संस्करण में अब वह दिल्ली की तरफ से जलवा बिखरेंगे. आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें 14 करोड़ रुपए में खरीदा है.

मोहम्मद सिराज (गुजरात टाइटंस)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी अब आरसीबी से नाता टूट चुका है. आईपीएल 2025 में वह गुजरात टाइटंस के लिए शिरकत करेंगे. आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें 12 करोड़ और 25 लाख की धनराशि में खरीदा है. 

मिचेल स्टार्क (दिल्ली कैपिटल्स)

केकेआर के लिए आईपीएल 2024 के सेमी-फाइनल और फाइनल मुकाबले में जबर्दस्त गेंदबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने बेड़े में जोड़ा है. आगामी सीजन के लिए उन्हें 11 करोड़ और 75 लाख की धनराशि मिलेगी. पिछले सीजन में उन्हें 24. 75 लाख की धनराशि केकेआर की तरफ से मिली थी.

कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस)

पिछले साल तक पंजाब की तरफ से जलवा बिखरने वाले कगिसो रबाडा अब आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की तरफ से कहर बरपाएंगे. आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें 10 करोड़ और 75 लाख की राशि में खरीदा है.

मोहम्मद शमी (सनराइजर्स हैदराबाद)

चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी अपनी नई टीम मिल गई है. आईपीएल 2025 में वह सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से गदर मचाएंगे. आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने उन्हें 10 करोड़ की राशि में खरीदा है.

लियाम लिविंगस्टोन (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस बार इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन पर दाव लगाया है. पिछले सीजन तक पंजाब के लिए खेल रहे लिविंगस्टोन को इस बार आरसीबी ने आठ करोड़ और 75 लाख में खरीदा है.

डेविड मिलर (लखनऊ सुपर जायंट्स)

अफ्रीकी मैच फिनिशर डेविड मिलर गुजरात के बेड़े से निकलकर अब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में पहुंच गए हैं. फ्रेंचाइजी ने उन्हें आगामी सीजन के लिए सात करोड़ और 50 लाख की राशि में खरीदा है.

यह भी पढ़ें- Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने नीलामी के सभी रिकॉर्ड किए ध्वस्त, LSG ने कुछ इस तरह मारी बाजी

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: दिल्ली वालों को बड़ी रहत, Delhi LG ने Electricity खरीद लागत चार्ज में 50% छूट को दी मंजूरी
Topics mentioned in this article