LSG vs SRH: मलिंगा का सुपरमैन अंदाज, ऋषभ पंत को सस्ते में भेजा पवेलियन, संजीव गोयनका ने फेरा मुंह, रिएक्शन हुआ वायरल

Sanjiv Goenka Reaction on Rishabh Pant Wicket LSG vs SRH: पंत को पिछले साल की मेगा नीलामी में एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanjiv Goenka Reaction on Rishabh Pant Wicket LSG vs SRH

Sanjiv Goenka Reaction on Rishabh Pant Wicket LSG vs SRH IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में ऋषभ पंत का बल्ला अब तक खामोश ही नजर आया है. IPL के अहम मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान पंत सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने छह गेंदों का सामना किया और ईशान मलिंगा की धीमी यॉर्कर पर कैच एंड बोल्ड हुए. इस मैच में पंत का जल्दी आउट होना टीम के लिए झटका साबित हुआ.

Advertisement

पंत के आउट होने के तुरंत बाद कैमरों ने स्टैंड में खड़े लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका को बाहर के तरफ जाते हुए कैद कर लिया. पंत को पिछले साल की मेगा नीलामी में एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इस सीजन में उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. अब तक खेले गए 13 मैचों में उन्होंने केवल 135 रन बनाए हैं.

Advertisement

इससे पहले मैच की बात करें तो एकाना स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. लखनऊ की टीम फिलहाल प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है, लेकिन लगातार तीन हार के बाद उसकी स्थिति कमजोर हो गई है. टीम को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए अब अपने सभी बचे हुए मैच जीतने होंगे, साथ ही दूसरे मुकाबलों में भी नतीजों को अपने पाले में करने की उम्मीद करनी होगी. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ विल ओ'रुरके ने लखनऊ के लिए डेब्यू किया. यह उनका आईपीएल में पहला मैच था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Balochistan की आज़ादी के लिए कैसे अपनी जान की बाज़ी लगा देते हैं BLA के लड़ाके? NDTV Xplainer