ऋषभ पंत अपनी कमाई का 10% इस फाउंडेशन में करेंगे दान, विचार जानकर हो जाएंगे खुश

Rishabh Pant Turns Philanthropist: ऋषभ पंत ने अपनी सभी व्यावसायिक कमाई का 10% हिस्सा ऋषभ पंत फाउंडेशन में देने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant

Rishabh Pant Turns Philanthropist: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी सभी व्यावसायिक कमाई का 10% हिस्सा ऋषभ पंत फाउंडेशन में देने का फैसला किया है. 27 वर्षीय पंत अपनी अपने इस फाउंडेशन के माध्यम से क्रिकेट और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों में योगदान देना चाहते हैं. युवा बल्लेबाज ने कहा, 'आज मैं जो कुछ भी हूं, क्रिकेट और जिंदगी से मिली सीख की वजह से हूं. मैं इस खेल और अपने प्रशंसकों का बहुत आभारी हूं. मैंने काफी सोच-विचार करने के बाद यह फैसला लिया है कि अब समय आ गया है कि मैं क्रिकेट और समाज के लिए कुछ करूं. इसलिए, आगे से मैं अपनी कमाई का 10% हिस्सा ऋषभ पंत फाउंडेशन के लिए समर्पित करूंगा. मैं इस पहल को लेकर बेहद उत्साहित हूं और जल्द ही इसके बारे में और जानकारी साझा करूंगा.'

ऋषभ पंत मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं है. जब से उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में दस्तक दी है. तब से वह एक पायदान ऊपर ही चढ़े हैं. देश के लिए उन्होंने अबतक 150 इंटरनेशनल मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच 168 पारियों में 5028 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. पंत के नाम इंटरनेशनल लेवल पर सात शतक और 23 अर्धशतक दर्ज है. 

पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 43 मैच खेलते हुए 75 पारियों में 42.11 की औसत से 2948, वनडे की 27 पारियों में 33.5 की औसत से 871 और टी20 की 66 पारियों में 23.25 की औसत से 1209 रन बनाए हैं. पंत के बल्ले से टेस्ट में छह शतक और 15 अर्धशतक एवं वनडे में एक शतक एवं पांच अर्धशतक निकले हैं. इसके अलावा टी20 में उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma: इन दो खिलाड़ियों की वजह से रोहित शर्मा का बड़ा टेंशन, मगर 'हिटमैन' को अच्छा लग रहा है सिरदर्द

Advertisement
Featured Video Of The Day
NEWS REEL: Operation Sindoor के बाद दहशत में Pakistan, Army Headquarter करेगा शिफ्ट! | Indian Army
Topics mentioned in this article