IND vs BAN: ऋषभ पंत का धमाकेदार शतक, WTC के इतिहास में ये कारनामा कर विश्व क्रिकेट में बजाया डंका

Rishbh Pant WTC Sixes Record: बांग्लादेश के खिलाफ ऋषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RIshabh Pant WTC Sixes Record; IND vs BAN 1st Test

Rishabh Pant Century-Sixes Record in WTC: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन ऋषभ पंत ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 125 गेंदों में शानदार शतक जमाया और पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के छह टेस्ट शतक की बराबरी भी कर ली. हालांकि पंत अपना शतक पूरा करने के बाद 9 रन और जोड़ पाए और मेहंदी हसन मिराज की गेंद पर कैच आउट हो गए. पंत अपने 109 रनों की पारी में कुल 128 गेंदों का सामना किया, इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 4 छक्के लगाए. भारत ने तीसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ अब तक 450 से अधिक रनों का बढ़त हासिल कर लिया है. बांग्लादेश की टीम शुक्रवार को पहली पारी में 149 रन पर आउट हो गई थी जिससे भारत को 227 रन की बढ़त मिली थी. टीम इंडिया ने 514 रन बनाकर पारी घोषित की और 515 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दे दिया है. भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाये थे.

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास 

634 दिनों बाद मैदान पर वापसी करने के साथ ही ऋषभ पंत ने विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया. पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 39 रनों की पारी खेली थी और उसके बाद दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक जमाया, पंत ने अपने ही अंदाज़ में बांग्लादेशी गेंदबाज़ो की खबर ली और चौके-छक्कों से फंस का खूब मनोरंजन किया और इसी के साथ पंत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं.

IND vs BAN: "ये सारी चीजें भारत को..." रमीज़ राजा ने टीम इंडिया को लेकर दिया अब तक का सबसे बड़ा बयान

Advertisement

ऋषभ पंत ने WTC इतिहास में सिर्फ 25 टेस्ट मैचों में 42 छक्के लगाए हैं, इनसे अधिक छक्कों के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर हैं जिन्होंने 33 टेस्ट मैच में 52 छक्के लगाए हैं और पहले नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बेन स्टोक्स हैं जिन्होंने 48 मैचों में 81 छक्के लगाए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saudi Arabia Dust Storm: 'मक्का छोड़कर...' सऊदी में Sand Storm, Muslims की बद्दुआ? | Sand Tsunami