Rishabh Pant Car Accident : कार हादसे में घायल ऋषभ पंत को लेकर रिकी पोंटिंग ने किया ये ट्वीट

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant Car Accident) कार एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं. शुक्रवार तड़के उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. पंत को काफी चोटें आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ऋषभ पंत को लेकर रिकी पोंटिग ने किया ट्वीट
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant Car Accident) कार एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं. शुक्रवार तड़के उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. पंत को काफी चोटें आई हैं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पंत के सड़क हादसे में घायल होने की खबर जैसे ही सामने आई, हर किसी को उनके स्वास्थ्स को लेकर चिंतित देखा गया. मीडिया, सोशल मीडिया से लेकर हर जगह ऋषभ पंत को लेकर ही खबरें चल रही हैं. राहत की खबर ये है कि पंत की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है. 
इसी बीच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भी ऋषभ पंत को लेकर ट्वीट किया है कि मैं पंत के बारे में सोच रहा हूं. आशा है कि वे जल्द ही ठीक होंगे और अपने पैरों पर वापस खड़े होंगे. 

इससे पहले क्रिकेट और सिनेमा जगत की बड़ी हस्तियां ने भी पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किए थे. 

Advertisement

उतराखंड के डीजीपी ने एनडीटीवी को बताया

इसी बीच उतराखंड के डीजीपी ने एनडीटीवी को बताया कि क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में घायल हुए और उनकी गाड़ी रुड़की में डिवाइडर से टकराई थी. उसके बाद उनकी गाड़ी में आग लग गई और पंत विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले थे हादसे के वक्त वे कार में अकेले थे. डीजीपी ने आगे बताया कि शरीर में ज्यादा चोट नहीं है लेकिन एक पैर में फ्रेक्चर की संभावना है.  उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल लाया जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने ये भी बताया कि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का आज तड़के लगभग 5:30 बजे कोतवाली मंगलोर क्षेत्रांतर्गत मोहम्मदपुर जट के पास एक्सीडेंट हुआ था. घायल ऋषभ पंत के कथननुसार उनको झपकी आने से गाड़ी डिसबैलेंस होकर डिवाइडर से टकरा गई और गाड़ी में अपने आप ही आग लग गई. वे दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. मौके पर मौजूद 108 व हरिद्वार पुलिस द्वारा घायल पंत को सबसे पहले रुड़की अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जिके बाद उन्हें तत्पश्चात देहरादून भेज दिया गया है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Winter Session 2024: Vijay Chowk पर Congress का प्रदर्शन, Rahul Gandhi पर FIR पर क्या बोले MP
Topics mentioned in this article