IPL 2025: LSG ने इस दिग्गज को बनाया नया कप्तान, संजीव गोयनका ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

Rishabh Pant Elected as LSG New Captain for IPL 2025: लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2025 के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant LSG New Captain for IPL 2025

Rishabh Pant Elected as LSG New Captain for IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन से पहले अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है. संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स  (LSG) फ्रेंचाइजी ने स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान नियुक्त किया है.

संजीव गोयनका ने पंत को लेकर कहा 

"मैं इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट था और मैं किसी भी कीमत पर ऋषभ पंत को एलएसजी टीम में चाहता था. कोई भी जो कहना चाहे, वो कहे. मुझे पता था कि कोई भी ऋषभ पंत के लिए उतनी बोली नहीं लगाएगा जितनी मैं लगाऊंगा". इसके आगे संजीव गोयनका ने कहा कि "ऋषभ पंत भविष्य में आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनने जा रहे हैं." 

इससे पहले पिछले साल जेद्दा में आईपीएल की मेगा नीलामी में एलएसजी ने भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant in IPL 2024 Mega Auction) को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर सभी को हैरान कर दिया था, जिससे वह आईपीएल नीलामी में बिकने वाले अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. पंत आईपीएल के 2021 से 2024 संस्करणों तक डीसी के कप्तान थे, 2023 सीज़न को छोड़कर, जिसे वह दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में लगी चोट से उबरने के कारण चूक गए थे, लेकिन रिटेंशन की समय सीमा से पहले, उन्हें डीसी ने रिलीज़ कर दिया, जिससे उनके साथ उनका नौ साल का जुड़ाव खत्म हो गया और मेगा नीलामी में एलएसजी ने उन्हें चुन लिया था.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Inauguration: ताजपोशी से पहले Joe Biden संग White House पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप
Topics mentioned in this article