'अगर किसी को शक...', पंत की फैन हुई दुनिया, नासिर हुसैन से लेकर शास्त्री तक, दिग्गजों ने बांधे तारीफों के पुल

Rishabh Pant, India vs England: क्रिकेट जगत ने पैर में फ्रैक्चर के बावजूद पंत के साहसपूर्ण अर्धशतक की सराहना की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rishabh Pant
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन पैर में चोट के बावजूद साहसिक अर्धशतक लगाया.
  • पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पंत की टीम के प्रति समर्पण और जज्बे की प्रशंसा की.
  • पंत ने दिसंबर 2022 की कार दुर्घटना के बाद शानदार वापसी करते हुए कभी हार न मानने का उदाहरण दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Rishabh Pant, India vs England: भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत की एक पैर के चोटिल होने के बावजूद खेली गई साहसिक पारी से न केवल उनके जज्बे का पता चलता है बल्कि इससे उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह एक बेहतरीन 'टीम मैन' हैं. पंत ने दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने के बावजूद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी करके कभी हार न मानने के अपने जज्बे का शानदार नमूना पेश किया था. उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में गुरुवार को दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बावजूद 37 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और अर्धशतक पूरा किया.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में शास्त्री ने कहा, 'अगर किसी को शक था कि वह कभी टीम मैन थे, तो उन्हें आज यह पहली बार देखने को मिला. ऐसा करने के लिए जज्बे से भी ज्यादा की जरूरत होती है.'

उन्होंने कहा, 'उसका मैदान पर वापस आना और इसके बाद उसने जो कुछ किया वह बहुत खास था. इसके लिए यहां तक इंग्लैंड की टीम ने भी उसकी सराहना की. आप ऐसा कुछ खास करने के लिए ही जीते हैं. आप ऐसा करने के लिए ही खेलते हैं. ऐसी चीज ही आपको खास बनाती है.'

Advertisement

चौथे टेस्ट से पहले लार्ड्स टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते समय पंत की उंगली में चोट लग गई थी. शास्त्री ने याद करते हुए कहा, 'उससे पूछा गया कि उंगली कैसी है, क्या आप खेलेंगे, तो उसने कहा 'टूटा भी होता तो खेलता'. इससे पता चलता है कि उसने क्या किया है. उसे टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है, उसे अपने देश के लिए खेलना पसंद है.'

Advertisement

पूर्व भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने वीडियो में कहा, 'हमें उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मुश्किल वक्त में आगे आ सकें. उन्होंने इतना दर्द सहने के बावजूद इतना साहस और जज्बा दिखाया. ऐसा करना कभी आसान नहीं होता.'

Advertisement

पूर्व भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा, 'एक बात तो तय है कि इंग्लैंड ऋषभ पंत को पसंद करता है. खेल में कुछ ऐसे पल होते हैं जिन्हें आप लंबे समय तक याद रखते हैं और जब वह मैदान पर थे तो ऐसा लगा कि वह पल लंबे समय तक याद रहेगा.'

Advertisement

पंत ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाया और फिर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद पर कवर में चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन ने 'स्काई स्पोर्ट्स' पर कहा, 'उन्होंने बहुत जोखिम उठाया. उनमें प्रतिभा तो है ही, साथ ही उनका दिल भी बहुत बड़ा है.'

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने कहा, 'पंत ने इस श्रृंखला में बहुत कुछ दिया है. लीड्स में दो शतक, शानदार जश्न, लेग साइड में शॉट लगाने के लिए बल्ला फेंकना और अब एक पैर में फ्रैक्चर होने के बावजूद अर्धशतक बनाना. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह किसी उद्देश्य के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे.'

यह भी पढ़ें- बेन स्टोक्स ने रच दिया इतिहास, सर गैरी सोबर्स, इयान बॉथम और जैक्स कैलिस के क्लब में हुए शामिल

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: ये हो गया होता तो झालावाड़ के 7 मासूम बच जाते! | NDTV India
Topics mentioned in this article