रोहित शर्मा के आउट होने पर जश्न मनाते दिखे ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह, देखिए VIDEO

भारत और लीसेस्टरशायर के बीच गुरुवार से शुरू हुए दौरे के मैत के दौरान ठीक ऐसा ही हुआ जिसके बारे में सुनकर एक बार तो आप भी हैरत में पड़ गए होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
वास्तव में एक अजीब दृश्य होता है..
नई दिल्ली:

जब भी भारत टेस्ट मैच खेलता है, तो ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को कप्तान रोहित शर्मा के विकेट का जश्न मनाते आपने कभी नहीं  देखा होगा हां वास्तव में एक अजीब दृश्य होता है,  लेकिन भारत और लीसेस्टरशायर के बीच गुरुवार से शुरू हुए दौरे के अभ्यास मैच के दौरान ठीक ऐसा ही हुआ जिसके बारे में सुनकर एक बार तो आप भी हैरत में पड़ गए होंगे. 

चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ कि भारत के ही खिलाड़ी रोहित शर्मा के आउट होने का जश्न मना रहे थे. भारत ग्रेस रोड पर चार दिवसीय अभ्यास मैच में लीसेस्टरशायर से खेल रहा है. दरअसल इस मैच में कुछ भारतीय खिलाड़ी जैसे ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा और प्रसिद्ध कृष्णा काउंटी की ओर से खेल रहे हैं.  इसलिए जब रोहित शर्मा ने लीसेस्टरशायर के तेज गेंदबाज रोमन वॉकर के खिलाफ शॉट लगाने की कोशिश की तो रोहित शर्मा कैच आउट हो गए. 

Advertisement

इसके बाद लीसेस्टरशायर की तरफ से खेल रहे  ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा रोहित शर्मा के आउट होने का जश्न मनाते हुए नजर आए. रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान तीन चौके लगाए और 25 रन पर आउट हो गए. साथी सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को विल डेविस द्वारा 21 रन पर आउट करने के बाद वे आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने श्रेयस अय्यर को डक के लिए आउट किया, इससे पहले रवींद्र जडेजा रन-ए-बॉल 13 के लिए वॉकर के तीसरे शिकार बने . लंच तक भारत का स्कोर 90 रनों पर पांच विकेट था पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी मैदान पर खड़े हुए थे. 

Advertisement

रणजी फाइनल में शतक लगाते ही इमोशनल हुए Sarfaraz Khan, आँखों से निकले आंसू - Video 

'अपनी पसंदीदा जर्सी' के साथ Rohit Sharma ने पूरे किए 15 साल, भावुक मेसेज के साथ कहा धन्यवाद

* VIDEO: डबल बाउंस वाली गेंद पर Jos Buttler ने लगाया ऐसा छक्का, दर्शकों ने हैरानी में अपने सर पकड़ लिए 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Human Trafficking: नौकरी का झांसा देकर झारखंड से कैसे मानव तस्करी को दिया जा रहा अंजाम?