India vs Australia, 5th Test In Sydney: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मुकाबले में गिनती का महज एक दिन शेष रह गया है. टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला तीन जनवरी से सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया से दो बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो आखिरी टेस्ट मुकाबले से पूर्व आकाश दीप चोटिल हो गए हैं. उनके अलावा पिछले मुकाबले में गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए ऋषभ पंत को लेकर भी बुरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मैनेजमेंट उनके लगातार लापरवाही भरे शॉट से खफा है. यही वजह है कि आखिरी मुकाबले में उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिए जाने की बात सामने आ रही है.
पीठ दर्द से जूझ रहे हैं आकाश दीप
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तेज गेंदबाज आकाश दीप पीठ दर्द की समस्या जूझ रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें आखिरी मुकाबले से बाहर कर दिया गया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने कुल 43 ओवरों की गेंदबाजी की थी. इस बीच वह महज दो विकेट ही चटका पाए थे. दीप पर विशेषज्ञों की राय माने तो उन्होंने मैच के दौरान उम्दा गेंदबाजी तो की है. मगर वह कुछ खास सफलता पाने में नाकामयाब रहे हैं.
हर्षित राणा को मौका मिलना तय!
उम्मीद जताई जा रही है कि आकाश दीप के चोटिल होने के बाद हर्षित राणा को एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. युवा तेज गेंदबाज ने अपने पहले ही मुकाबले में तेज तर्रार गेंदबाजी करते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया था. मगर वह भी कुछ खास विकेट चटकाने में नाकामयाब हुए थे, लेकिन दीप के चोटिल होने के बाद एक बार फिर से उनके टीम में वापसी की संभावना बन रही है.
प्रसिद्ध कृष्णा बन सकते हैं चौथे तेज गेंदबाज
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आमतौर पर टर्न कम ही देखने को मिलता है. ऐसे में खबरें आ रही हैं कि टीम प्रबंधन वाशिंगटन सुंदर या रवींद्र जडेजा में से किसी एक के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है.
पंत को लगी फटकार, ध्रुव जुरेल की चमक सकती है किस्मत
मैदान में अक्सर खबर शॉट्स खेलकर विकेट गंवाने वाले पंत से लोगों को मेलबर्न टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. मगर वह यहां भी अपनी लापरवाही से आउट हुए. जिसके बाद उन्हें फटकार लगाए जाने की बात सामने आ रही है. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इस बात से नाखुश हैं कि जब टीम बेहद मुश्किल में थी, तब उन्होंने इस तरह के खराब शॉट्स का चयन क्यों किया.
यही नहीं रिपोर्ट्स की माने तो मौजूदा समय के सबसे बेहतर विकेटकीपर खिलाड़ी को अगले मैच से बाहर रखने का भी प्लान बनाया जा रहा है. इसके अलावा उनकी जगह पर टीम में ध्रुव जुरेल को शामिल किए जाने की बात सामने आ रही है. जुरेल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय ए टीम का हिस्सा थे. रांची टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने जिस तरह से 90 रनों की संयम भरी पारी खेली थी. उसका हर कोई मुरीद हो गया था.
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma: जिस शर्मनाक रिकॉर्ड से भागते हैं सभी कप्तान, वहीं अनचाहा रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम जुड़ा