Rinku Singh : केकेआर से अलग होकर इस टीम में जाना चाहते हैं रिंकू सिंह, मेगा ऑक्शन से पहले ऐसा बयान देकर मचाई खलबली

Rinku Singh big statement on IPL 2025 Mega Auction , इस साल के अंत में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होने वाला है. उससे पहले रिंकू सिंह ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rinku Singh names the franchise he would join

Rinku Singh on IPL 2025 Mega Auction : आईपीएल में रिंकू सिंह केकेआर के लिए खेलते हैं. केकेआर के लिए रिंकू सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. वहीं, अब आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रिंकू सिंह के एक बयान ने खलबली मचा दी है. दरअसल, रिंकू ने इच्छा जाहिर की है कि यदि मेगा ऑक्शन में केकेआर उन्हें रिलीज करती है तो वो आरसीबी की टीम में जाना चाहेंगे. स्पोर्ट्स तक के साथ इंटरव्यू में रिंकू ने इस बात का खुलासा किया है. रिंकू ने सीधे तौर पर कहा कि, "यदि आईपीएल 2025 के ऑक्शन से पहले केकेआर मुझे रिलीज करती है तो मैं आरसीबी में जाना चाहूंगा, इसका सीधा सा कारण है कि वहां विराट कोहली हैं". रिंकू के इस बयान ने यकीनन केकेआर के फैन्स के होश जरूर उड़ा दिए होंगे. 

बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 18 अगस्त 2023 को डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना पहला मैच खेला था. उन्होंने 19 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. रिंकू ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किए एक साल पूरा होने पर  सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर भी किया है. रिंकू ने अपने पोस्ट में लिखा, "सपने को हकीकत में बदलने के एक साल पूरे हो गए. नीले  रंग में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं. जय हिंद."

बता दें कि रिंकू को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की  विजयी भारतीय टीम  में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था. स्टार बल्लेबाज ने आखिरी बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था. अब रिंकू यूपी टी20 लीग में एक्शन में नजर आएंगे, जहां वह मेरठ मावेरिक्स की टीम की कप्तानी करेंगे. यह टूर्नामेंट 25 अगस्त से शुरू होने वाला है.  रिंकू सिंह की मेरठ टीम 25 अगस्त को टूर्नामेंट का अपना पहला मैच भी खेलेगी.

Advertisement

रिंकू के आईपीएल करियर की बात की जाए तो इस बैटर ने अबतक 45 मैच खेले हैं जिसमें 893 रन बनाए हैं. आईपीएल में रिंकू के नाम 4 अर्धशतक शामिल है. साल 2024 के आईपीएल में रिंकू ने 168 रन बनाए थेत. 2023 में रिंकू का बल्ला जमकर बोला था. आईपीएल 2023 में रिंकू ने 474 रन बनाए थे. बता दें कि 2024 का आईपीएल केकेआर ने जीता था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: Asaduddin Owaisi ने पाकिस्तान की तुलना आतंकी संगठन ISIS से की