रिकी पोंटिंग ने उन 5 खिलाड़ियों का किया चुनाव, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Ricky Ponting Picks Top 5 Best Performer In ICC Champions Trophy 2025: रिकी पोंटिंग ने उन पांच खिलाड़ियों का चुनाव किया है. जिनका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ricky Ponting

Ricky Ponting Picks Top 5 Best Performer In ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच समाप्त हो चुका है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नौ मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला गया. जहां टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक ओवर शेष रहते चार विकेट से बाजी मारने में कामयाब हुई थी. पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. शायद यही वजह है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. जिसमें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है. इन तीनो खिलाड़ियों के अलावा उन्होंने जिन दो खिलाड़ियों को अपने टीम में जगह दी है. वह न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स हैं. 

पोंटिंग की तरफ से चुने गए पांचों खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में प्रदर्शन 

विराट कोहली 

टूर्नामेंट के दौरान विराट कोहली का जलवा रहा. उन्होंने कई मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने ब्लू टीम की तरफ से कुल पांच मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह पांच पारियों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला. टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 100 रनों का रहा. 

श्रेयस अय्यर

मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर भी जबर्दस्त लय में नजर आए. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान कुल पांच मैचों में हिस्सा लिया. इस बीच वह पांच पारियों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले. टीम इंडिया की तरफ से वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे. 

Advertisement

वरुण चक्रवर्ती

भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीसरे सबसे प्रभावी खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती रहे. जिन्होंने भारत की तरफ से सर्वाधिक नौ विकेट चटकाए. टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कुल तीन मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच उनका औसत 15.11 का रहा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक विकेट चटकाने का खास कारनामा कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी के नाम रहा. उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से चार मैच खेलते हुए 10 सफलता प्राप्त की. 

Advertisement

रचिन रवींद्र

पोंटिंग की तरफ से चुने गए चौथे खिलाड़ी न्यूजीलैंड के होनहार खिलाड़ी रचिन रवींद्र हैं. रवींद्र टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल चार मैच खेले. इस बीच वह चार पारियों में 65.75 की औसत से 242 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने तीन सफलता प्राप्त की. 

Advertisement

ग्लेन फिलिप्स

पोंटिंग की तरफ से चुने गए पांचवें खिलाड़ी कीवी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स हैं. फिलिप्स ने टूर्नामेंट में कई बेहतरीन कैच पकड़े. जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. इसके अलावा बल्लेबाजी में भी उनका जलवा रहा. उन्होंने पांच पारियों में 59.00 की औसत से 177 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी की दौरान उन्होंने दो विकेट चटकाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- '1980 के दशक...', कौन है वह पाकिस्तानी स्टार जो आज के समय में खेल रहा है पुराने जमाने का खेल? मोहम्मद कैफ ने बताया

Featured Video Of The Day
Nagpur Violence Ground Report: कैसे सुलगा नागपुर, कब क्या-क्या हुआ, लोगों ने बताया आंखो देखा हाल
Topics mentioned in this article