वैसे तो हाल ही में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वकार युनिस (waqar younis) ने बड़े बड़े दावे किए थे कि उनकी टीम पाकिस्तान के पास इस बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप जीतने का पूरा मौका है लेकिन आजकर टी20 क्रिकेट को बड़ी ही नजदीक से देखने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) का मानना कुछ और ही है. पोटिंग को नहीं लगता कि पाकिस्तान की टीम के पास इस बार विश्वकप जीतने का कोई मौका है.
हालांकि पोटिंग ने पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों का नाम लेते ये भी कहा अगर ये खिलाड़ी चेल तो ठीक नहीं तो पाकिस्तान का उन्हें नहीं लगता कि वे ऑस्ट्रेलिया में फाइनल जीत सकते हैं. उन्होंने उनके तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaeen Shah Afridi) और दो बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का नाम लेकर अपनी बात कही, बाबर आजम का खासतौर पर नाम लेकर उन्होंने कि दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज अगर फॉर्म में नहीं रहे तो पाकिस्तान की टीम कुछ खास नहीं कर पाएगी.
पोटिंग ने कहा कि टेस्ट मैच में तो बाबर आजम कितना भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं इसमें कोई शक नहीं, पाकिस्तान टीम के बारे में उन्होंने कहा कि नई गेंद से इस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों अच्छी है लेकिन स्पिन विभाग में अभी इस टीम को और काम करने की जरुरत है. उन्होंने कहा ऑस्ट्रेलिया में स्पिनर गेंदबाजी को खेलने में भी बल्लेबाजों को काफी दिक्कत आने वाली है.