'50 ओवर के सर्वश्रेष्ठ बैटर हैं..', वर्तमान क्रिकेट में कौन है वनडे के टॉप 4 सबसे बेस्ट बल्लेबाज, रिकी पोंटिंग ने बताया

Ricky Ponting react on best 50-over Batsman: रिकी पोंटिंग ने वर्तमान क्रिकेट में वनडे में बल्लेबाजों के खराब परफॉर्मेंस और स्पिनरों के खिलाफ विदेशी बल्लेबाजों के खराब खेलने के तरीकों को लेकर बात की है और साथ ही वनडे के बेस्ट बल्लेबाजों के नाम भी बताएं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ricky Ponting on Best ODI Batsmen:

Ricky Ponting on best 50-over Batsman: रिकी पोंटिंग ने ऐसे 4 बल्लेबाजों के नाम बताएं हैं जिन्हें वो वर्तमान क्रिकेट में वनडे का सबसे बेस्ट बल्लेबाज मानते हैं. बता दें कि इंडियन एक्सप्रेस के साथ इंटरव्यू के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने 4 बल्लेबाजों के बारे में बात की है जिसे वो 50 ओवर का सबसे बेस्ट बल्लेबाज मानते हैं. दरअसल, पोंटिंग से इंटरव्यू में पूछा गया कि, "हाल के समय में बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ ज्यादा संघर्ष करते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऐसा देखा गया जहां, भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए थे. लेकिन आपके समय में आप या फिर केविन पीटरसन या मोहम्मद अज़हरुद्दीन जैसे बल्लेबाजों को स्पिनर्स ज्यादा परेशान नहीं कर पाते थे. इसके पीछे क्या कारण है". इस सवाल का जवाब देने के क्रम में पोंटिंग ने वर्तमान क्रिकेट से टॉप 4 वनडे के बेस्ट बल्लेबाजों के नाम गिनाएं हैं. 

पोंटिंग ने माना है कि वर्तमान क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli), जो रूट, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ वनडे के सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं. पोंटिंग ने सवाल के जवाब में अपनी बात रखते हुए कहा, "जरा अभी के 50 ओवर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बारे में सोचिए. वे विराट, स्मिथ, विलियमसन और रूट हैं. वे पूरी तरह से पावर प्लेयर नहीं हैं, वे क्लास बल्लेबाज हैं.  वे स्ट्राइक रोटेट करते हैं, वे बहुत सारे दो रन लेते हैं, जबकि अन्य बैटर बहुत ज़्यादा छक्के नहीं लगाते. स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ़ आपको स्किल्स की जरूरत होती है. आप स्पिनरों के खिलाफ एक ओवर में 20 रन हर बार नहीं बना सकते हैं."

पोंटिंग ने इसके अलावा कहा, "वनडे बल्लेबाजी की लय और गति पहले जैसी नहीं रही, क्योंकि अब टी20 क्रिकेट बहुत खेला जा रहा है. 50 ओवर के खेल में अब टीमें इसे लंबे टी20 खेल की तरह खेलने की कोशिश कर रही हैं. और इंग्लैंड इसका सबसे अच्छा उदाहरण है. उन्हें नहीं पता कि 50 ओवर के क्रिकेट में बल्लेबाजी पारी कैसे चलाई जाए. वे 50 ओवर के विश्व कप में बहुत खराब खेले थे, वे चैंपियंस ट्रॉफी में भी बहुत खराब थे. अब जैसे ही स्पिनर आते हैं, आपको लगता है कि आप उन्हें एक ओवर में 20 रन मार देंगे लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकते.. आपको बहुत अधिक जोखिम उठाए बिना और आउट हुए बिना सौ गेंदों पर 80-90-100 रन बनाने का तरीका खोजना होगा."

Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, वनडे में आपको स्ट्राइक रोटेशन, गैप में हिटिंग, विकेटों के बीच तेजी से दौड़ने का कौशल... ये वो चीजें हैं जो खिलाड़ी को 50 ओवर का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनाती थीं. जो आजके दौर में बेस्ट वनडे खिलाड़ी कोहली, रूट, विलियमसन और स्टीव स्मिथ में है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dehradun का 'London वाला Doctor'! फर्जी ऑपरेशन में 7 मौतों का सनसनीखेज खुलासा