"क्यों उसने रिटायरमेंट...', रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देख हैरत में हैं रिकी पोंटिंग, भारतीय कप्तान के भविष्य को लेकर दिया बड़ा बयान

Ricky Ponting on Rohit Sharma Future: रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. रोहित के भविष्य को लेकर पोंटिंग ने अपनी राय दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ricky Ponting Big Statement on Rohit Sharma

Ricky Ponting on Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (Champions Trophy 2025) से पहले ये कयास लग रहे थे कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे (ODI) से भी संन्यास ले लेंगे. लेकिन फाइनल में रोहित ने 76 रन की अहम पारी खेलकर सभी आलोचना करने वाले लोगों को शांत कर दिया है. अपनी बल्लेबाजी से रोहित ने मुंहतोड़ जवाब देकर अपना इरादा बता दिया . वहीं, मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने यह बयान दे दिया कि वो अभी कहीं नहीं जा रहे हैं, उनका रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है. 

अब रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा (Ricky Ponting on Rohit Sharma Future) के फ्यूचर को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. आईसीसी रिव्यू पर होस्ट क्रिस्टल अर्नोल्ड से बात करते हुए, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने कहा कि "रोहित ने जब यह घोषणा की थी कि उन्हें अभी रिटारमेंट नहीं लेना है, तो उनके दिमाग में शायद कोई खास लक्ष्य रहा होगा. जब आप अपने करियर के उस मुकाम पर पहुंचने लगते हैं, तो हर कोई आपके रिटायर होने का इंतजार कर रहा होता है."

पोटिंग ने आगे कहा, " मुझे नहीं पता कि क्यों, जब आप अभी भी उतना ही अच्छा खेल सकते हैं, तो इसके बारे में क्यों बातें होती है. फाइनल में रोहित ने जिस अंदाज में खेला उसे देखकर तो बिल्कुल भी नहीं लगा कि उनका संन्यास का वक्त आ गया है.  तो मुझे लगता है कि वह बस उन सवालों को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश कर रहे थे, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से उन लोगों को शांत कर दिया जो उन्हें संनायस को लेकर कह रहे थे. उन्होंने करारा जवाब दिया है कि मैं अभी भी काफी अच्छा खेल रहा हूं, मुझे इस टीम में खेलना पसंद है, मुझे इस टीम का नेतृत्व करना पसंद है."

Advertisement

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने आगे कहा, "और मुझे लगता है, तथ्य यह है कि उन्होंने ऐसा कहा, मेरे लिए, इसका मतलब है कि उनके दिमाग में अगले 50-ओवर वाले विश्व कप 2027 तक खेलने का लक्ष्य है." पोंटिंग ने कहा, रोहित का आखिरी लक्ष्य विश्व कप का खिताब जीतना है. मेरा मतलब है कि जब आप उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में इस तरह से खेलते हुए देखेंगे, तो आप यह नहीं कहेंगे कि उनका समय अभी खत्म हो गया है"

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: जारी किया जाफर एक्सप्रैस हाईजैक का वीडियो | Top Headline of the Day
Topics mentioned in this article