'इस IPL सीजन की खोज है..', रिकी पोंटिंग ने इस खिलाड़ी को बताया विश्व क्रिकेट के भविष्य का सुपरस्टार

Ricky Ponting Big Statement on Priyansh Arya: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने शानदार खेल दिखाया और प्लेऑफ में पहुंची है. ऐसे में पोंटिंग ने पंजाब की इस सफलता पर अपनी राय दी . पोंटिंग ने खासकर उस खिलाड़ी के बारे में बात की जिसे वो इस आईपीएल सीजन की खोज मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ricky Ponting का बड़ा बयान

Ricky Ponting react on Priyansh Arya: पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Pontingने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो इस आईपीएल सीजन (IPL 2025) की खोज मानते हैं. बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल हो गई है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने शानदार खेल दिखाया और प्लेऑफ में पहुंची है. ऐसे में पोंटिंग ने पंजाब की इस सफलता पर अपनी राय दी . पोंटिंग ने खासकर युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) की तारीफ की और बताया कि उन्हें पहले ही यकीन था कि यह खिलाड़ी भविष्य का सुपरस्टार है. पंजाब की सफलता के पीछे पोंटिंग ने प्रियांश आर्य (Ponting on Priyansh Arya)के परफॉर्मेंस को श्रेय दिया है. 

पोंटिंग ने पहले भविष्यवाणी की थी कि आर्या टूर्नामेंट की खोजों में से एक होगा, यह कथन उन्होंने पंजाब की मुंबई के खिलाफ जीत के बाद फिर से दोहराया है. पोंटिंग ने सोमवार, 26 मई को मुंबई की जीत के बाद कहा, "मैंने कहा था कि शायद चार या पांच गेम में प्रियांश टूर्नामेंट की खोजों में से एक होगा. यह बात सच है. इसपर अब कोई बहस नहीं हो सकती है. वह निडर युवा प्रतिभा, गेंद को देखकर मारता है. वह भविष्य का सुपरस्टार है और इस आईपीएल की सबसे बड़ी खोज है."

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्रियांश का धमाका

अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे, अनकैप्ड भारतीय ओपनर प्रियांश ने 14 मैचों में 30.28 की औसत से 424 रन बनाए हैं. प्रियांश ने इस सीजन में PBKS की सफलता में बहुत बड़ा योगदान दिया है. वह 183.54 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. आर्य ने प्रभसिमरन सिंह के साथ एक शानदार ओपनिंग जोड़ी बनाई और पंजाब को आईपीएल मैचों में धमाकेदार खेल दिखाकर फैन्स का दिल जीत लिया. 

Advertisement

आईपीएल प्लेऑफ का शेड्यूल (IPL Playoffs schedule 2025)

मैचटीम vs टीमवेन्यूतारीखसमय
       क्वालिफायर 1-    पंजाब किंग्स Vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुमुल्लांपुर29 मई7:30 PM
एलिमिनेटरमुंबई इंडियंस vs गुजरात टाइटंसमुल्लांपुर30 मई7:30 PM
क्वालिफायर 2क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम vs एलिमिनेटर विजेता अहमदाबाद1 जून7:30 PM
आईपीएल 2025 फाइनलक्वालिफायर 1 विजेता vs  क्वालिफायर 2 विजेताअहमदाबाद 3 जून 7:30 PM 
Featured Video Of The Day
Pak PM Shehbaz Sharif ने Actress Mawra Hocane को नजरों से ऐसे घूरा कि Video Viral हो गया!
Topics mentioned in this article