जो रूट कब तक सचिन के टेस्ट रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे ? रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी

Ricky Ponting hails Joe Root’s consistency: रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ricky Ponting Predicted Joe Root record breaking career

Ponting on When Root break Tendulkar's Test runs record: दाएं हाथ के बल्लेबाज जो रूट के नाम अब 13,379 टेस्ट रन हो गए हैं और वह केवल भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिनके नाम 15,921 रन हैं. रूट, सचिन के इस वर्ल्ड  रिकॉर्ड से 2513 रन दूर हैं. ऐसे में क्या रूट सचिन के ऑल टाइम इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे. इस बारे में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने रिएक्ट किया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को अब पूरी उम्मीद है कि जो रूट, महान सचिन के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचेंगे. 

स्काई क्रिकेट पर पोंटिंग ने रूट को लेकर बात की और साथ ही उनके करियर को लेकर भविष्यवाणी की है. पोंटिंग ने कहा, "उसने अपने आप को बदल दिया, एक ऐसे खिलाड़ी से, जो अर्धशतकों को शतकों में बदलने के लिए संघर्ष करता था, अब लगातार बड़े स्कोर बना रहा है. बस कुछ आंकड़ों पर गौर करें, 37 टेस्ट शतक, 13,000 से ज़्यादा रन, अब तक का उनका करियर कितना शानदार रहा है.”

पोंटिंग ने आगे कहा कि "रूट में अभी भी बहुत कुछ बाकी है और अगर वह अपनी फ़ॉर्म और फिटनेस बरकरार रखते हैं, तो वह सचिन तेंदुलकर के 15,921 टेस्ट रनों के सर्वकालिक रिकॉर्ड को भी चुनौती दे सकते हैं."

पोंटिंग ने इस बारे में कहा, ""अभी भी काफ़ी कुछ करना बाकी है.. वह क्या कर रहे हैं, 35 साल के? ऐसा नहीं लगता कि खेल के प्रति उनका जुनून कम होने वाला है. पिछले कुछ सालों में रन बनाने की उनकी भूख शायद बढ़ी है. क्या वह सचिन का पीछा कर पाएंगे? देखते हैं.  वह ऐसा कर भी सकते हैं."

साल 2020 से लेकर अबतक रूट का टेस्ट क्रिकेट में सफर

2020 में रूट ने अपने करियर में केवल 464 रन बनाए थे, जिसमें एक भी शतक नहीं था लेकिन 2021 में उनके बल्ले से 1708 रन निकले और कुल 6 शतक लगाए थे. इसके बाद 2022 में जो रूट ने एक साल में 1098 रन ठोके, उन्होंने इस दौरान 5 शतक लगाए. 2023 में 787 रन, जिसमें दो शतक शामिल रहे. इसके बाद 2024 में रूट ने 1556 रन बनाए , साल 2024 में रूट ने 6 शतक लगाए थे.

वहीं, अब 2025 में रूट ने अबतक 437 रन बना लिए हैं जिसमें दो शतक शामिल है. यानी जनरी 2020 से लेकर अब रूट ने 6050 रन बनाए हैं जिसमें 21 शतक शामिल रहा है. 2020 से लेकर अबतक रूट जिस तरह से रन बनाते आ रहे हैं, यदि इसी तरह से दो साल तक खेलते रहें तो यकीनन वो सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने में समर्थ हो जाएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Michigan Wallmart Stabbings: 11 लोग घायल, संदिग्ध हिरासत में, Traverse City का मामला | BREAKING