'अगर बल्ले से भी...', क्या धोनी कभी IPL से संन्यास लेंगे ? रिकी पोंटिंग के जवाब ने मचाई हलचल

Ricky Ponting on MS Dhoni retirement Plan: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान धोनी के संन्यास की अटकलें तेज हो गई थी. फैन्स के बीच कयास लगने लगे थे कि जल्द ही अब धोनी आईपीएल से रिटायरमेंट का फैसला कर लेंगे. लेकिन..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
On MS Dhoni's Retirement Call, Ricky Ponting react on it

Ricky Ponting  Big Statement on MS Dhoni retirement : आईपीएल 2025 में सीएसके की टीम का परफॉर्मेंस बेहद ही खराब है. वहीं, इसके अलावा धोनी की बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी बवाल मचा हुआ है. इन सबके बीच अब रिकी पोंटिंग का धोनी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. पोंटिंग ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर अपनी राय दी है. इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए पोंटिंग ने धोनी को लेकर बयान दिया है. रिकी पोंटिंग से जब पूछा गया कि, "क्या धोनी कभी संन्यास लेंगे, तो पोंटिंग ने जवाब दिया: "यह इस बात पर निर्भर करता है कि यह उनके लिए और टीम के लिए सीज़न कैसा जाता है. अगर वह बल्ले से असली प्रभाव डाल पाते हैं, तो मुझे लगता है कि वे खेलते रहेंगे.अगर उनकी बल्लेबाजी में गिरावट आती है, तो वे इसके बारे में सोचना शुरू कर सकते हैं.  वे लंबे समय से एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं. और उनका प्रभाव आईपीएल में हमेशा रहता है".

पोंटिंग ने धोनी को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में उनकी भूमिका थोड़ी कम हो हुई है, वे सिर्फ़ आखिरी 10-12 गेंदों पर आकर बड़ा प्रभाव डालने की कोशिश कर रहे हैं. धोनी अभी भी आईपीएल में ख़तरनाक हैं." 

बता दें आईपीएल 2025 में धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ़ नंबर 9 पर बल्लेबाजी की था, इस मैच में CSK को 50 रन से हार मिली थी. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के क्रम में माही नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए थे.  इस मैच में भले ही  धोनी ने (30*) की नाबाद पारी खेली थी. लेकि विजय शंकर (69*) के साथ धीमी साझेदारी के कारण CSK की 25 रन से हार का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

Photo Credit: BCCI

अब CSK की टीम आईपीएल 2025 में अपना अगला मैच मंगलवार को मुलनपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. इस समय सीएसके प्वाइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर मौजूद हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को अबतक 4 में से तीन में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच में सीएसके को जीत मिली है. अब यहां से चेन्नई सुपरकिंग्स को अपने हर मैच में बेहतर खेल दिखाना होगा.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तानियों के वीजा पर Surgical Strike के क्या मायने? समझिए