Report: आईसीसी टूर्नामेंट से नाम वापस ले सकती है पाकिस्तान टीम, ICC भी ले सकता है यह बड़ा फैसला

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के अग्रणी अखबार डॉन ने चैंपियनशिप को लेकर बड़ी रिपोर्ट छापी है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को लेटर लिखकर बता दिया की टीम इंडिया अगले साल मार्च में प्रस्तावित चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाएगी. ICC ने ई-मेल पाकिस्तान सरकार को भी  फॉरवर्ड कर दिया है और अब इस मुद्दे पर सरकार कड़ा फैसला ले सकती है. 

पाकिस्तान के अग्रणी अखबर डॉन के अनुसार,"पाकिस्तान खुद को चैंपियंस ट्रॉफी से अलग कर सकता है. पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने पहले से ही इनकार कर दिया है कि वह टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल नहीं अपनाएगा. और अब रिपोर्ट यह दावा करती है कि पाकिस्तान सरकार अपनी टीम के इस प्रतियोगिता से नाम वापस लेने पर भी विचार कर रही है." रिपोर्ट के अनुसार, "इस मामले में एक विकल्प यह है कि सरकार इस बात पर विचार कर रही है पीसीबी यह सुनिश्चत करे कि पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भाग न ले" 

डॉन के अनुसार,"आईसीसी ने पीसीबी को आश्वस्त किया है कि अगर पीसीबी टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल को अपनाता है, तो उसे मेजबानी की पूरी फीस और ज्यादातर मैचों की मेजबानी मिलेगी." वहीं,सूत्र के अनुसार अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट के आयोजन से इनकार करता है, तो आईसीसी पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका को दे सकती है. वैसे पाकिस्तान मीडिया में यह भी चर्चा चल रही है कि उसकी सरकार ने आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंटों में भारत के खिलाफ न खेलने की भी सलाह दी है. साथ ही, पीसीबी आईसीसी और बीसीसीआई के खिलाफ खेल पंचाट में भी जा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav on Bulldozer Action: 'अब किसी गरीब का घर नहीं टूटेगा..'
Topics mentioned in this article