आईपीएल की पूर्व संध्या पर मेगा इवेंट के कमेंटेटरों की लिस्ट सार्वजनिक हुई, लेकिन बहुत ही हैरानी की बात है कि पिछले कई सालों से कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) को पैनल से बाहर रखा गया है. खबर सामने आते ही फैंस के बीच जोर-शोर से चर्चा शुरू हो गई कि आखिर पठान के ऐसा बर्ताव क्यों हुआ है. बहरहाल, रिपोर्ट के अनुसार कुछ खिलाड़ियों ने पठान की कमेंट्री को लेकर शिकायत की थी पठान उन पर निजी कमेंट कर रहे हैं. क्रिकेटरों को पठान का यह अंदाज पसंद नहीं आया. और एक स्टार क्रिकेटर ने तो उन्हें इसलिए अपने फोन पर ब्लाक कर दिया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वह खिलाड़ी विशेष के बारे में ही बात कर रहे थे.
यह भी पढ़ें:
वास्तव में कमेंट्री पैनल से बाहर होने वाले इरफान पठान पहले कमेंटेटर नहीं हैं. इससे पहले पहले पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरकर को भी BCCI खिलाड़ियों की शिकायत के बाद ऐसी सजा दे चुका है. तब बीसीसीआई की खासी आलोचना हुई थी. मांजरेकर ने माफी भी मांगी थी, लेकिन इसके बावजूद कुछ साल तक मांजरेकर को पैनल से बाहर रहना पड़ा था
सूत्रों ने कहा, 'पूर्व में पठान ने आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों में इंटरव्यू के दौरान पठान ने खासा एटिट्यूड दिखाया और यह बात BCCI को पसंद नहीं आई. ऐसा नहीं होता, तो उनका नाम पैनल में जरूर होता. ऐसा पिछले दो साल से हो रहा है और वह कुछ खिलाड़ियों के खिलाफ निजी एजेंडे के तहत बोल रहे थे. सिस्टम को यह बात पसंद नहीं आई'