BAN vs ENG ODI: रेहान अहमद का ऐतिहासिक कमाल, वनडे में डेब्यू करते ही रच दिया इतिहास

Rehan Ahmed ODI Debut: इंग्लैंड के युवा स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच (BAN vs ENG) में रेहान को इंग्लैंड की वनडे टीम में खेलने का मौका मिला है. यह रेहान के वनडे करियर का पहला मैच है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Rehan Ahmed ODI Debut: रेहान ने रचा इतिहास

Rehan Ahmed ODI Debut: इंग्लैंड के युवा स्पिनर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच (BAN vs ENG) में रेहान को इंग्लैंड की वनडे टीम में खेलने का मौका मिला है. यह रेहान के वनडे करियर का पहला मैच है. इंग्लैंड के लिए वनडे में डेब्यू करते ही रेहान ने इंग्लिश क्रिकेट के लिए नया इतिहास रच दिया है. रेहान अब इंग्लैंड की ओर से वनडे में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा कर रेहान ने 26 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

बता दें रेहान से पहले सबसे कम उम्र में इंग्लैंड के लिए वनडे में डेब्यू करने का रिकॉर्ड बेन होलिओक के नाम था. होलिओक ने वनडे में 1997 में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ वनडे मैच खेलकर डेब्यू किया था. जिस समय होलिओक ने वनडे में डेब्यू किया था, उस समय उनकी उम्र 20 साल और 21 दिन थी. 

वहीं, रेहान ने 18 साल और 205 दिन की उम्र में वनडे में डेब्यू किया है. इस मामले में तीसरे नंबर पर अब सैम कुरेन हैं जिन्होंने 20 साल और 67 दिन में इंग्लैंड के लिए वनडे में डेब्यू किया था. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि रेहान टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले इंग्लैंड क्रिकेटर हैं. रेहान ने टेस्ट में डेब्यू 18 साल और 126 दिन की उम्र में किया था. 

Advertisement

Advertisement

वैसे, ओवरऑल वनडे में सबसे कम उम्र में वनडे में डेब्यू करने का रिकॉर्ड हसन राजा के नाम हैं. हसन ने पाकिस्तान के लिए वनडे में डेब्यू 14 साल 233 दिन की उम्र में की थी.

वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच की बात करें तो बांग्लादेश यह मैच 50 रन से जीतने में सफल रहे. पहले बांग्लादेश ने बैटिंग की थी और 48.5 ओवर में 246 रन बना पाने में सफल रही थी, जिसके बाद इंग्लिश टीम 43.1 ओवर में 196 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के शाकिब ने अपने वनडे करियर का 52वां अर्धशतक जमाया और 75 रन बनाकर आउट हुए, वहीं, गेंदबाजी करते हुए शाकिब ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए.

--- ये भी पढ़ें ---

* UP vs Gujarat: "क्या मैडनेस अंदाज है", ग्रेस हैरिस की प्रचंड पारी पर भारतीय खिलाड़ी का कमेंट
* जो रूट-बाबर आजम ने मचाया धमाल, भारतीय बल्लेबाज साबित हुए फिसड्डी, जानिए WTC 2021-23 में किस बैटर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Case में उठते सवालों का जवाब कब देगी Mumbai Police? NDTV Election Café
Topics mentioned in this article