Cricket Record: युवराज सिंह या अभिषेक शर्मा नहीं बल्कि भारत में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है इस बल्लेबाज के नाम

Record ki Baat, Fastest T20I fifty for India in India: क्या आप जानते हैं कि भारत में भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Record ki Baat: भारत में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है इस बल्लेबाज के नाम

Fastest Half Centrury Record: एंड्रयू फ्लिंटॉफ से बहस और उसके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के...साल 2007 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह का यह करिश्मा आज भी भारतीय फैंस को याद है. इन छक्कों के दम पर युवराज ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे, जिसमें टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी था. यह रिकॉर्ड कई सालों तक उनके ही नाम रहा.

हालांकि, अब यह रिकॉर्ड नेपाल के दीपेंद्र सिंह के नाम है, जिन्होंने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 9 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा था और युवराज के रिकॉर्ड को तोड़ा था. बात अगर फुल मेंबर टीम की करें तो युवराज सिंह के यह रिकॉर्ड आज भी उनके ही नाम है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम नहीं है.

सूर्यकुमार यादव के नाम है सबसे तेज अर्द्धशतक का रिकॉर्ड

भारत में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं. सूर्यकुमार यादव ने 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 18 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ा था. गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों के दम पर 61 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 277.27 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. सूर्या की तूफानी पारी से भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए थे और आखिर में 16 रन से मैच जीता था.

सूर्या अपनी इस पारी के बाद भारत में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे. इससे पहले यह रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम था, जिन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 19 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा था.

अभिषेक ने की युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया था. अभिषेक ने अपनी पारी के दौरान छह छक्के और तीन चौके लगाए थे. जबकि युवराज सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया था.

बात अगर भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों की करें तो युवराज सिंह इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. इसके बाद लिस्ट में केएल राहुल हैं, जिन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंद में अर्द्धशतक जड़ा था. सूर्यकुमार यादव भी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. जबकि गौतम गंभीर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "मैंने पूरे एक साल तक..." कमबैक के बाद मोहम्मद शमी ने बयां किया रिहैबिलिटेशन का 'डर'

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: वरूण की 'मिस्ट्री', अभिषेक का तूफान, इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंद भारत की प्रचंड शुरुआत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?
Topics mentioned in this article