Abhishek Sharma' special record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2025) में बॉलरों का बुरी तरह धागा खोलने वाले लेफ्टी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आरसीबी (RCB vs SRH) के खिलाफ ठीक पिछले मैचों जैसे ही तेवर दिखाए, लेकिन वह 17 गेंदों पर 3 चौकों और इतने ही छ्क्कों से 34 रनों की आतिशी पारी को ऊंचाई नहीं दे सके. लेकिन इस पारी से उन्होंने यह दिखा दिया कि उनकी पारी बड़ी हो या छोटी, लेकिन 'सुर' वह ऊंचा ही लगाएंगे. और इस कोहराम रूपी सुर से अभिषेक ने दिग्गज बल्लेबाजों को बता दिया कि वह उन्हें छोड़ेंगे बिल्कुल भी नहीं. दरअसल अभिषेक शर्मा कम से कम चार हजार रन के पैमाने पर सबसे तेज स्ट्राइक रेट के हिसाब रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टिम डेविड और सीडी ग्रैंडहोम को पीछे छोड़ते हुए इतिहास में नंबर तीन के बल्लेबाज बन गए. और जिस शैली में वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे उन्होंने बता दिया कि वह दिन दूर नहीं, जब वह आने वाले दिनों सबसे तेज पांच हजारी, या बाकी हजारी के मामले में दुनिया के बॉस होंगे.
कोई भारतीय नहीं कर सका कारनामा
जब बात टी-20 इतिहास में सबसे तेज चार हजार बनाने वाले बल्लेबाजों की आती है, तो इसमें सबसे ऊपर नाम फिन एलन (4070, 170.93) का है, तो दूसरे नंबर पर विंडीज के तूफानी आंद्रे रसेल (168.84) हैं. इनके बाद अब अभिषेक ने अपना नाम लिखवा दिया है. उनके बाद टिम टेविड (160.97) और सीडी ग्रैंडहोम (155.62) का नंबर आता है. साफ है कि जिस अंदाज में अभिषेक बल्लेबाज कर रहे हैं, वे आने वाले समय में 'बाकी हजारी' के वर्गों में सबसे तेज स्ट्राइक-रेट के बॉस बन सकते हैं.
टीम फिसड्डी, लेकिन जलवे में कोई कमी नहीं
इस सीजन में हैदराबाद की टीम ने खासा निराश किया है. बहुत पहले ही प्लेऑफ ही होड़ से बाहर हो चुकी हैदराबाद नीचे की सबसे तीन टीमों में समापन कर सकती है. लेकिन अभी तक के सफर में अभिषेक शर्मा ने अपनी ओर से कोई कसर बाकी नहीं रखी. इस लेफ्टी बल्लेबाज ने अभी तक 13 मैचों में 33. 91 के औसत और 192.89 के स्ट्राइक-रेट से हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 407 रन बनाए हैं.