RCB vs RR: "टीम को भारी पड़ रही..." संदीप शर्मा ने बताया राजस्थान रॉयल्स को खल रही इस खिलाड़ी की कमी

Rajasthan Royals missing Sanju Samson: आईपीएल 2025 में एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स रन चेज करते समय लड़खड़ा गई. इस बार भी टीम अहम समय पर पिछड़ गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sandeep Sharma: संदीप शर्मा ने बताया राजस्थान रॉयल्स को खल रही इस खिलाड़ी की कमी

Sandeep Sharma said Rajasthan Royals missing Sanju Samson: आईपीएल 2025 में एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स रन चेज करते समय लड़खड़ा गई. इस बार भी टीम अहम समय पर पिछड़ गई. अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने माना कि टीम दबाव वाले मौकों पर बार-बार गलती कर रही है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरआर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 206 रन के लक्ष्य का पीछा शानदार तरीके से शुरू किया. यशस्वी जायसवाल ने 49 रन बनाए, लेकिन अंत में टीम फिर लड़खड़ा गई और 11 रन से मैच हार गई. इस हार के बाद अब प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी बहुत कम रह गई हैं.

संदीप शर्मा ने मैच के बाद कहा,"हम मैच के निर्णायक पलों को अपने पक्ष में नहीं कर पा रहे, चाहे हम लक्ष्य का पीछा कर रहे हों या स्कोर बचा रहे हों. टी20 में हर टीम को कुछ खास मौके मिलते हैं, जिन्हें पकड़ना जरूरी होता है. इस साल हम जरूरी कैच छोड़ रहे हैं, और जब तेजी से रन बनाने होते हैं, तभी विकेट गिर रहे हैं. ऐसे मौकों पर हम लड़खड़ा रहे हैं, यही हमारी सबसे बड़ी चिंता है."

संदीप ने यह भी कहा कि टीम को कप्तान संजू सैमसन की बहुत कमी खल रही है. वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे और सुपर ओवर में टीम वह मैच भी हार गई थी. इससे पहले भी सैमसन उंगली की चोट के कारण पहले तीन मैचों में नहीं खेले थे. उन्होंने कहा,"संजू की गैरमौजूदगी टीम को भारी पड़ रही है. वह एक अनुभवी कप्तान और समझदार बल्लेबाज हैं. उनकी मौजूदगी बहुत मायने रखती है. चोटों और उनकी अनुपस्थिति से टीम का संतुलन बिगड़ गया है."

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स इस समय अंक तालिका में आठवें स्थान पर है और लगातार पांच मैच हार चुकी है. पिछली बार ऐसा 2009-10 में हुआ था. संदीप ने कहा,"हमें हर मैच को नए सिरे से देखकर खेलना चाहिए. टी20 में जीत या हार की लय बहुत मायने रखती है. पिछले तीन मैचों में हमें हर बार 9 रन प्रति ओवर चाहिए थे, जो टी20 में आम बात है, लेकिन हम बीच में विकेट खो रहे हैं और जब रन रेट बढ़ाना होता है, तब हम योजना पर अमल नहीं कर पा रहे."

Advertisement

संदीप ने आगे कहा,"पिछले सीजन में हम यही सब अच्छे से कर रहे थे. रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल जैसे ही खिलाड़ी थे. वे फील्डिंग में भी कमाल कर रहे थे, लेकिन इस बार वही कमी दिख रही है." अब आरआर सोमवार शाम को अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम में अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025 Points Table: मुंबई ने जीत के साथ LSG, PBKS, RCB को छोड़ा पीछे, बाहर होने की कगार पर ये तीन टीमें, ऐसा बन रहा समीकरण

Advertisement

यह भी पढ़ें: अरशद नदीम ने ठुकराया नीरज चोपड़ा का न्योता, एनसी क्लासिक भालाफेंक टूर्नामेंट में इस वजह से नहीं लेंगे हिस्सा

Featured Video Of The Day
Congress के 'गयाब' वाले बयान पर गुस्‍से से लाल BJP, दोनों और से हो रहे वार-पलटवार | Pahalgam Attack