RCB vs KKR: विराट ने टी20 विश्व कप के लिए नए रोल के लिए ठोका दावा, इन "पावरफुल" आंकड़ों ने मचाई सनसनी

Virat Kohli: विराट कोहली को एक तरफ मनाने की बातें चल रही हैं, तो दूसरी तरफ वह चयन समिति को विकल्प दे रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: विराट कोहली ने टी20 विश्व कप के लिए चयनकर्ताओं के सामने नया विकल्प रख दिया है
नई दिल्ली:

Virat Kohli: अब जबकि कुछ महीने बाद ही टीम इंडिया को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) खेलना है, तो ऐसा लगता है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सेलेक्टरों को अच्छी तरह से यह मैसेज भेजना चाहते हैं कि वह टॉप ऑर्डर के मास्टर बल्लेबाज ही नहीं हैं, बल्कि अब वह पावर-प्ले के भी मास्टर हो चले हैं! कुछ दिन पहले ही इस तरह की खबरें जोर-शोर से सामने आई थीं कि बीसीसीआई के अधिकारी विराट कोहली को टी20 विश्व कप कप से खुद को अलग करने का अनुरोध कर सकते हैं. वजह यह है कि कोच राहुल द्रविड़ और प्रबंधन का पूरा फोकस ऐसे बल्लेबाजों पर हो चला है जो पहली ही गेंद से बड़ा शॉट खेलने की काबिलियत रखते हैं. और पिछले कुछ समय में कोहली ने आईपीएल के जरिए यह साफ-साफ बता दिया है कि वह टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में वैकल्पिक या दूसरे ओपनर की भूमिका में भी फिट होने के लिए तैयार हैं. और इसक पुष्टि उनके आंकड़े साफ-साफ कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:

मैच से पहले ही इन दो वजह से वायरल हुए गौतम गंभीर, मीम्स की आई बाढ़

कोहली की पावरफुल शुरुआत!

शुक्रवार को केकेआर के खिलाफ विराट ने एक बार फिर से अपने मैसेज में और वजन डालते हुए आरसीबी को पावरफुल शुरुआत दी. कप्तान फैफ तो सस्ते में निपट गए, लेकिन पावरफुल से मतलब पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवर) के दौरान उनकी बैटिंग है. आरसीबी ने इन ओवरों में 1 विकेट पर 61 रन बनाए. और इस दौरान कोहली का स्कोर 18 गेंदों पर 28 रन था. 

साल 2023 से मिशन पर लगे हैं कोहली !

कोहली ने खुद को वैकल्पिक और "पावरफुल ओपनर" का दावेदार बनाने के क्रम में शुरुआत पिछले साल से ही कर दी थी. आईपीएल के पिछले संस्करण से लेकर अभी तक कोहली ने पावर-प्ले (शुरुआती 6 ओवरों) में 264 गेंदों पर 367 रन वीरवार तक बनाए हैं. वह चार बार आउट हुए हैं, लेकिन इस दौरान उनका औसत 91.75 और स्ट्राइक-रेट 139.01 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 51 चौके और पांच छक्के जड़े हैं. यह आंकड़ा यह भी बताता है कि वह तीस गज के सर्किल में बिना हवाई शॉट खेले शुरुआती छह ओवरों में अच्छा औसत और स्ट्राइक-रेट निकाल सकते हैं. साफ है कि विराट ने टी20 विश्व कप के लिए रोहित, जायसवाल के बाद एक तरह से वैकल्पिक ओवर के रूप में भी दावा ठोक दिया है. कोहली ने बता दिया कि वह नंबर तीन पर तो खेल ही सकते हैं, तो साथ ही जरुरत पड़ने पर दूसरे ओपनर की भूमिका निभाकर टीम को "पावरफुल शुरआत" भी बखूबी दे सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: खुफिया एजेंसी अलर्ट... संभल हिंसा में दाऊद के करीबी सारिक का हाथ?