Romario Shepherd Fastest Half Century for RCB in IPL: बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड का तूफान देखने को मिला. रोमारियो शेफर्ड ने 378.57 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.इस दौरान उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में अपना अर्द्धशतक जड़ा. यह आईपीएल इतिहास में गेंदों के लिहाज से दूसरा सबसे तेज अर्द्धशतक है, जबकि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के किसी बल्लेबाज द्वारा लीग में लगाया गया सबसे तेज अर्द्धशतक है. बता दें, रोमारियो शेफर्ड की तूफानी पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए.
रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंदों में जड़ा अर्द्धशतक
रोमारियो शेफर्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान चार छक्के और छह छक्के लगाए. 14 गेंदों में उन्होंने नाबाद 53 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए पारी का 19वें ओवर फेंकने आए खलील अहमद के ओवर में उन्होंने 32 रन बटोरे. जबकि पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया.
रोमारियो शेफर्ड ने 378 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन
बता दें, आईपीएल इतिहास में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने के मामले में रोमारियो शेफर्ड, केएल राहुल और पैट कमिंस के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. इन तीनों बल्लेबाजों ने 14 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा है. आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है. उन्होंने 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 13 गेंद में अर्द्धशतक जड़ा था. जबकि केएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा था. वहीं पैट कमिंस ने कोलकाता के लिए खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 2022 में 14 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी.
आईपीएल इतिहास में सबसे तेज़ अर्धशतक (गेंदों का सामना करके)
- 13 - यशस्वी जयसवाल (आरआर) बनाम केकेआर, 2023
- 14 - केएल राहुल (पीबीकेएस) बनाम डीसी, 2018
- 14 - पैट कमिंस (केकेआर) बनाम एमआई, 2022
- 14 - रोमारियो शेफर्ड (आरसीबी) बनाम सीएसके, 2025*
बेंगलुरु के लिए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज
रोमारियो शेफर्ड आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल ने नाम था, जिन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 17 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा था. इसके बाद फाफ डु प्लेसिस हैं, जिन्होंने पिछले सीजन गुजरात के खिलाफ 18 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा था. जबकि उथप्पा ने 2010 में बेंगलुरु के लिए खेलते हुए पंजाब के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 19 गेंदों में पचास रन पूरे किए थे. इस लिस्ट में अगला नाम रजत पाटीदार का है, जिन्होंने 2024 में हैदराबाद के खिलाफ 19 गेंदों में अर्द्धशतक लगाया था.