RCB Victory Parade Stampede: "अंदाजा नहीं था कि..." चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर BCCI का रिएक्शन आया सामने

RCB Victory Parade Stampede: बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ को लेकर कहा है कि किसी को इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि इतने लोग इस जश्न में शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

RCB Victory Parade Stampede: इस घटना में 11 लोगों की मौत की खबर है

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की पहली आईपीएल जीत का जश्न बुधवार को दुखद हो गया, जब यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ मचने से 50 से अधिक प्रशंसक घायल हो गए और 11 लोगों के मारे जाने की खबर है. यह घटना उस समय हुई जब प्रशंसक आरसीबी टीम द्वारा आईपीएल 2025 ट्रॉफी उठाने के जश्न में शामिल हो रहे थे.

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दो लोगों के शव बॉरिंग अस्पताल में और चार अन्य वैदेही अस्पताल में हैं. छह लोगों का वैदेही अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है और तीन को आईसीयू में भर्ती कराया गया है. सूत्रों ने अन्य दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बॉरिंग अस्पताल का दौरा किया.

वहीं इस घटना पर बीसीसीआई का रिएक्शन आया है. एनडीटीवी से बात करते हुए बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि यह घटना दुखद है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा,"हमें भी अभी भी पता चला है. हम अभी अहमदाबाद से लौटे हैं. पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. बात कर रहे हैं राज्य सरकार से भी, पुलिस से भी और आरसीबी के लोगों से भी पता कर रहे हैं कि कैसे क्या हुआ. अभी एकमद से टिप्पणी करना, आसान नहीं है. मैं यही कह सकता हूं कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इसका अंदाजा किसी को भी नहीं था कि एक लीग के मैच के लिए, रिजल्ट पर. इस तरह से फैंस और भीड़ इकट्ठा हो जाएगी कि सबके काबू से बाहर हो जाएगी, ये ताज्जुब की बात है."

Advertisement

राजीव शुक्ला ने आगे कहा,"यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जिन परिवार के लोग मारे गए हैं, उनके प्रति हमारी पूरी सहानुभूति है और जो घायल है उनके प्रति तो उसके लिए जो भी यथासंभव मदद है वो हम लोग करने का प्रयास कर रहे हैं. और अभी घटना के डिटेल्स के बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता हूं. क्योंकि अभी सारे फैक्ट्स जो है पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. इतनी बेकाबू भीड़ हो जाएगी यह अंदाजा लोगों को नहीं था. यह बीसीसीआई का फंक्शन नहीं था."

Advertisement

"दरअसल, अचानक ही यह प्रोग्राम रखा गया. अचानक अगले दिन ही यह प्रोग्राम हो गया था. एक दो दिन के गैप पर नहीं था. उन्होंने भी उम्मीद नहीं की होगी कि ये होगा कि स्टेडियम में जैसे पिछली बार हुआ था वानखेड़े में कि लोग स्टेडियम में बैठ गए और उसके बाद कार्यक्रम हो गया तो सोचा होगा कि 30-25 हजार लोग बैठकर देखेंगे. लेकिन लाखों लोग उमड़ पड़ेंगे इसकी संभावना नहीं थी. तो यह बहुत बड़ी बात है और सबक भी है सबके लिए."

बता दें,  भगदड़ उस समय मची जब हजारों प्रशंसक जल्दबाजी में विभिन्न गेटों से स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे. मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस में भरकर पास के बॉरिंग अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि सड़कों पर भीड़भाड़ के कारण एंबुलेंस जल्दी से अस्पताल नहीं पहुंच पाई. एक अलग घटना में, स्टेडियम में कूदने के लिए गेट पर चढ़ते समय एक प्रशंसक गिर गया और उसका पैर टूट गया.

Advertisement

बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी के बावजूद, वे भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. लोग जश्न की एक झलक पाने के लिए पेड़ों पर चढ़ते और शाखाओं पर बैठते देखे जा सकते हैं. घटना के बारे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. कर्नाटक सरकार ने पहले सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए विधान सौधा से चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम तक विजय परेड को रद्द कर दिया था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि वे मंगलवार रात से ही जश्न मना रही भीड़ को नियंत्रित कर रहे हैं. पूरी रात सुरक्षा बल उन्हें नियंत्रित करने और यह सुनिश्चित करने में लगे रहे कि कोई अप्रिय घटना न हो. सरकार द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को देखने के लिए विधान सौधा परिसर में भी भारी भीड़ उमड़ी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. इससे पहले, जब बुधवार को आरसीबी की टीम एचएएल एयरपोर्ट पर पहुंची, तो उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने उनका व्यक्तिगत रूप से स्वागत किया.

उन्होंने प्रत्येक खिलाड़ी को गुलदस्ते भेंट किए. शिवकुमार ने विशेष रूप से क्रिकेटर विराट कोहली का स्वागत किया और उन्हें आरसीबी टीम का झंडा और कन्नड़ झंडा भेंट किया. विराट कोहली ने खुशी-खुशी झंडे स्वीकार किए और शिवकुमार के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Kuldeep Yadav Engagement: इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले कुलदीप यादन ने बचपन की दोस्त से की सगाई, देखें तस्वीरें

यह भी पढ़ें: "यह लगभग वैसा ही है..." विराट कोहली के भावुक होने पर टॉम मूडी ने दिया रिएक्शन, बयान ने मचाई खलबली

Topics mentioned in this article