RCB Victory Parade Stampade: मुश्किल में विराट कोहली, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मामले में दर्ज हुई शिकायत

Virat Kohli in trouble: विराट कोहली के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एच.एम. वेंकटेश ने दर्ज कराई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है
फटाफट पढ़ें

बेंगलुरु में आरसीबी के समारोह के दौरान भगदड़ में 11 की मौत और 33 घायल हुए थे. इस मामले में अब विराट कोहली के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. पुलिस ने सुबह इस मामले में चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें आरसीबी मार्केटिंग निखिल भी शामिल थे.

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

RCB Victory Parade Stampade, complaint against Virat Kohli: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ के मामले में भारतीय क्रिकेटर और आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सदस्य विराट कोहली के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एच.एम. वेंकटेश ने दर्ज कराई है. जवाब में पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि शिकायत पर पहले से दर्ज मामले के तहत विचार किया जाएगा और चल रही जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी.

गुरूवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. स्टेडियम के अंदर समारोह चल रहा था लेकिन स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गयी और 33 अन्य घायल हो गए. इस मामले में बेंगलुरु पुलिस ने शुक्रवार को फ्रेंचाइजी के मार्केटिंग हेड सहित चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया.

बेंगलुरु पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले को गिरफ्तार किया, जो केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से मुंबई के लिए उड़ान भरने का इंतजार कर रहे थे. पुलिस ने किरण कुमार (वरिष्ठ इवेंट मैनेजर) और सुनील मैथ्यू (उपाध्यक्ष - व्यवसाय मामले) को भी गिरफ्तार किया, जो डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे, जो विजय समारोह की प्रभारी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है.

Advertisement

केसीए ने समारोह के लिए मांगी थी अनुमति

वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने विधान सौधा (विधानसभा) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के आईपीएल ट्रॉफी समारोह के लिए अनुमति मांगी थी. इस बात की पुष्टि राज्य सरकार को भेजे गए एक पत्र से हुई.

Advertisement

विधान सौधा में हालांकि कार्यक्रम सुचारू रूप से हुआ लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गयी. केएससीए  खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद अध्यक्ष रघुराम भट, सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ई एस जयराम ने कर्नाटक उच्च न्यायालय में कहा कि गेट प्रबंधन और भीड़ प्रबंधन महासंघ की जिम्मेदारी नहीं है.

Advertisement

केएससीए द्वारा तीन जून को राज्य सरकार को लिखे गए पत्र से पता चलता है कि क्रिकेट इकाई ने 'डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स' के लिए विधान सौधा में समारोह के लिए अनुमति मांगी थी. केएससीए ने कहा कि संबंधित कंपनी इस आयोजन के लिए 'आवश्यक व्यवस्थाएं' करेगी.

Advertisement

विधान सौधा में सम्मान समारोह बिना किसी बड़ी गड़बड़ी के संपन्न हो गया, लेकिन चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर अराजकता फैल गई. स्टेडियम के बाहर लाखों लोग आरसीबी के सोशल मीडिया आमंत्रण के बाद एकत्र हुए. इस आमंत्रण को हालांकि बाद में हटा दिया गया. अत्यधिक भीड़ के कारण रोड शो को रद्द कर दिया गया लेकिन  स्टेडियम के अंदर समारोह जारी रहा.

केएससीए ने राज्य उच्च न्यायालय में दलील दी है कि 'उसके पदाधिकारियों को किसी भी तरह की गलती के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. वे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है.' केएससीए पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एसआर कृष्ण कुमार ने अगली सुनवाई तक पुलिस को पदाधिकारियों के खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई करने से रोक दिया. अदालत ने याचिकाकर्ताओं को जांच में पूरा सहयोग करने का भी निर्देश दिया. एफआईआर रद्द करने की याचिका पर 16 जून को फिर सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें:  Vijay Mallya: विजय माल्या का RCB को लेकर खुलासा, 2008 में टीम खरीदने के फैसले को लेकर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: "हमारा काम अभी अधूरा है..." पंजाब किंग्स के खिताब से चूकने पर प्रीति जिंटा ने किया इमोशनल पोस्ट

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: कितने सुरक्षित हैं पहाड़ी शहर, आपके हर सवाल का जवाब यहां है | Dharali
Topics mentioned in this article