IPL 2023 से पहले Chris Gayle और AB de Villiers के सम्मान में RCB ने लिया बड़ा फैसला

आईपीएल 2023 की शुरूआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स की जर्सी को लेकर बड़ा फैसला लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे फेमस फ्रेंचाइजी में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 की शुरूआत से पहले एक बड़ा फैसला लिया है. RCB ने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स के सम्मान में  जर्सी नंबर 17 और 333 को रिटायर करने का फैसला लिया है. यानि अब आरसीबी का कोई अन्य खिलाड़ी कभी भी इन दोनों नंबरों की जर्सी को नहीं पहन पाएगा. बता दें, एबी डिविलियर्स आरसीबी के लिए 17 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते थे तो क्रिस गेल फ्रेंचाइजी के लिए 333 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते थे. यह दोनों खिलाड़ी अब आरसीबी को अलविदा कह चुके हैं.

इसके अलावा यह दोनों खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हॉल ऑफ फेम में भी जगह पाने जा रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने लंबे समय तक आऱसीबी के लिए मुकाबले खेले हैं और अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के दम पर टीम को आईपीएल में कई मुकाबलों में जीत भी दिलवाई है. ऐसे में आरसीबी ने इनके सम्मान में यह फैसला लिया है.

Advertisement


बता दें, एबी डिविलियर्स साल 2011 में बैंगलोर के साथ जुड़े थे. इसके बाद से उन्होंने बैंगलोर के लिए कुल 11 सीजन खेले और 157 मैचों में 41.10 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट से 4522 रन बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने इस दौरान 37 अर्धशतक और दो शतक भी लगाए हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ क्रिस गेल साल 2011 ऑक्शन के दौरान नहीं बिके थे. ऐसे में सीजन के बीच में बैंगलोर ने उन्हें खरीदा था. क्रिस गेल, बैंगलोर के साथ सात सीजन रहे हैं और उन्होंने 91 मैचों में 43.29 की औसत और 154.40 के स्ट्राइक रेट से 3420 रन बनाए है. क्रिस गेल ने बैंगलोर के लिए 21 अर्धशतक और 5 शतक भी लगाए है. साथ ही वह RCB के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pahalgam Terror Attack | Pakistan | Bhopal Rape Case | Canada Election 2025