RCB Parade Stampede: कर्नाटक क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने 'नैतिक जिम्मेदारी' लेते हुए दिया इस्तीफा

RCB Parade Stampede: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ मामले में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने 'नैतिक जिम्मेदारी' का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RCB Parade Stampede: कर्नाटक क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने 'नैतिक जिम्मेदारी' लेते हुए दिया इस्तीफा

RCB Parade Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने तीन जून को अपना पहला आईपीएल खिताब जीता. इसके अगले दिन बेंगलुरु में आरसीबी 'जश्न समारोह' के दौरान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मची, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल भी हुए. वहीं अब इस मामले में कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने 'नैतिक जिम्मेदारी' का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इन अधिकारियों में सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम का नाम शामिल है, जिन्होंने अपना इस्तीफा केएससीए अध्यक्ष रघुराम भट को सौंपा है.

शुक्रवार को केएससीए को भेजे गए पत्र में शंकर और जयराम ने लिखा,"पिछले दो दिनों में हुई अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं में हमारी भूमिका बहुत सीमित थी. लेकिन नैतिक जिम्मेदारी के चलते हम यह बताना चाहते हैं कि कल रात हमने केएससीए के सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है."

बेंगलुरु हादसे पर स्थानीय पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. बेंगलुरु शहर के सेंट्रल डिवीजन में कब्बन पार्क पुलिस ने आरसीबी मैनेजमेंट को पहला, जबकि डीएनए इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को दूसरा आरोपी बनाया है. इनके अलावा केएससीए की मैनेजमेंट कंपनी को तीसरा आरोपी बनाया गया है. ये एफआईआर धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 118 (खतरनाक हथियारों या साधनों का उपयोग करके स्वेच्छा से चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत दर्ज की गई है.

Advertisement

शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोसले की गिरफ्तारी की पुष्टि की थी. इस हादसे के बाद आरसीबी ने प्रत्येक मृतक के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. इसके अलावा घायलों के इलाज का खर्चा उठाने का वादा भी किया है.

Advertisement

इस हादसे के बाद भीड़ भाड़ में मची भगदड़ और उसके बाद होने वाली दुर्घटनाओं में जवाबदेही तय करने की आवश्यकता जैसे सवाल फिर से उभरकर आए हैं. आरसीबी आईपीएल की उन टीमों में एक है जिसके पास अपना लॉयल फैन बेस है. आरसीबी आईपीएल में 2008 से हिस्सा है और इसने पहली बार यह टूर्नामेंट 2025 में जीता है. इसके बाद फैंस में अपनी टीम की जीत के प्रति उत्साह चरम पर था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ब्रैडमैन-तेंदुलकर- लारा नहीं बल्कि नासिर हुसैन ने इस खिलाड़ी को बताया क्रिकेट इतिहास का सबसे महान बल्लेबाज

Advertisement

यह भी पढ़ें: WTC Final: "मुझे पूरा विश्वास है कि..." एबी डिविलियर्स ने बताया यह टीम जीतेगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List Revision पर Supreme Court ने अंतरिम रोक लगाने से क्यों किया इनकार, क्या कुछ कहा?
Topics mentioned in this article