IPL 2024: "विराट के अलावा कोई...", RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर के बयान ने मचाया हड़कंप, हार के बाद कही ये बात

Andy Flower on RCB: कोहली (Virat Kohli) के शानदार शतक के बावजूद आरसीबी तीन विकेट पर 183 रन ही बना सका जिसके जवाब में राजस्थान ने जोस बटलर (Jos Buttler) की नाबाद 100 रन की पारी की बदौलत जीत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IPL 2024: "विराट के अलावा कोई...", RCB के हेड कोच एंडी फ्लावर के बयान ने मचाया हड़कंप, हार के बाद कही ये बात
IPL 2024 Andy Flower on RCB

Andy Flower: आईपीएल 2024 में अब तक आरसीबी ने कुल पांच मुकाबले खेले हैं जिसमे से चार मुकाबलों में उसे हार के सामना करना पड़ा है, आरसीबी की तरफ से विराट कोहली एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बल्ले से लगातार रन आ रहे हैं. टीम के प्रदर्शन और खिलाड़ियों के फॉर्म को लेकर मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में अपनी टीम की पांच मैच में चौथी हार के बाद कहा कि विराट कोहली की शानदार फॉर्म के बावजूद रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (RCB) के बल्लेबाज ‘फॉर्म और आत्मविश्वास' को लेकर जूझ रहे हैं. कोहली (Virat Kohli) (113) के शानदार शतक के बावजूद आरसीबी तीन विकेट पर 183 रन ही बना सका जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर (Jos Buttler) की 58 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी की बदौलत जीत दर्ज की. फ्लावर ने शनिवार को मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमने पांच में से एक मैच जीता है और कोई भी टीम ऐसी स्थिति में नहीं होना चाहती है.

हां, हमारी बल्लेबाजी में कुछ समस्याएं हैं. विराट शानदार फॉर्म में हैं लेकिन अन्य खिलाड़ी फॉर्म और आत्मविश्वास के लिए संघर्ष कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं कि वे मजबूत और आत्मविश्वास महसूस करें. खिलाड़ियों को विपक्षी टीम को दबाव में डालने के लिए फॉर्म और आत्मविश्वास की जरूरत है. हमें अभी तक वह फॉर्म नहीं मिली है.'' कोहली ने 72 गेंद की अपनी नाबाद पारी के दौरान 12 चौके और चार छक्के लगाए लेकिन कप्तान फाफ डु प्लेसी (33 गेंद में 44 रन, दो छक्के, दो चौके) के अलावा उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला.

इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान बटलर ने शानदार वापसी की. उन्होंने आईपीएल 2023 का अंत लगातार तीन शून्य के साथ किया था और अपनी पिछली तीन पारियों में 13 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. रॉयल्स के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर जोस बटलर के लिए खुशी है. आप जानते हैं कि हम शुरुआती साझेदारियों के बिना भी मैच जीत रहे हैं लेकिन वह और यशस्वी जायसवाल नेट्स में गेंद को बहुत अच्छे से मार रहे हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘तो अब समय आ गया है कि उनमें से एक बड़ी पारी खेलना शुरू करे. यह देखना अच्छा है कि जोस बटलर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और लड़के जीत गए.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Trump का आतंक पर अपनाया रुख भारत को क्यों है नागवार? | Khabron Ki Khabar