IND vs NZ: 'यह सही तरीका नहीं है...', पूर्व न्यूज़ीलैंड क्रिकेटर साइमन डोल का माथा ठनका, रविंद्र जडेजा को दी चेतावनी

Champions Trophy 2025: Ravindra Jadeja, यह सिर्फ एक साधारण जीत नहीं थी, बल्कि एकतरफा मुकाबला था जिसमें भारतीय टीम ने हर विभाग में न्यूजीलैंड को मात दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs NZ, Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025: Ravindra Jadeja) में भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ)  के खिलाफ अपनी स्पिन ताकत का शानदार प्रदर्शन किया और 249/9 के मामूली स्कोर का बखूबी बचाव करते हुए 44 रनों से शानदार जीत दर्ज की. यह सिर्फ एक साधारण जीत नहीं थी, बल्कि एकतरफा मुकाबला था जिसमें भारतीय टीम ने हर विभाग में न्यूजीलैंड को मात दी. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. लेकिन भारतीय टॉप ऑर्डर पूरी तरह से लड़खड़ा गया. कप्तान रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (10) और विराट कोहली (12) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए, जिससे भारत का स्कोर महज 30/3 हो गया. ऐसा लग रहा था कि टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाएगी, लेकिन फिर श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला.

श्रेयस अय्यर ने 79 रन बनाए और अक्षर पटेल ने 61 गेंदों में 42 रनों की अहम पारी खेलते हुए 98 रनों की साझेदारी की. इन दोनों की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी ने भारत को संकट से उबारा. हालांकि, अय्यर के आउट होते ही एक बार फिर भारतीय पारी लड़खड़ा गई और 182 के स्कोर पर केएल राहुल (23) भी आउट हो गए. इसके बाद रवींद्र जडेजा (16) और हार्दिक पांड्या (45 रन, 45 गेंदों में, 4 चौके और 2 छक्के) ने 41 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. भारत ने अपने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके.

स्पिन के जाल में फंसी कीवी टीम

250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही और भारतीय स्पिनर्स ने उन्हें कदम जमाने का मौका ही नहीं दिया. हालांकि, केन विलियमसन ने 120 गेंदों में 81 रनों (7 चौकों) की जुझारू पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास समर्थन नहीं मिला.भारतीय स्पिनर्स ने ऐसा जाल बुना कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज एक-एक कर फंसते गए. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट झटकते हुए अपनी फिरकी का जादू दिखाया.कुलदीप यादव ने 9.3 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट लिए. अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट चटकाए. खास बात यह रही कि हार्दिक पांड्या को छोड़कर बाकी सभी विकेट स्पिनर्स ने लिए.

Advertisement

साइमन डोल हुए नाराज

33वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट किया. लैथम ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनकी जांघ पर लगी और जडेजा ने जोरदार अपील की. हालांकि, उनके अपील करने का तरीका विवादों में आ गया. पूर्व न्यूज़ीलैंड क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डोल (Simon Doull on Ravindra Jadeja) ने जडेजा के पिच के बीच से दौड़कर जश्न मनाने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा,'यह सही तरीका नहीं है. इसे चेतावनी मिलनी चाहिए.'

Advertisement

वरुण चक्रवर्ती का जलवा और प्लेयर ऑफ द मैच 

इस मैच में वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी यादगार रही. उन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट लिए और न्यूजीलैंड की मध्यक्रम की कमर तोड़ दी. यह उनका दूसरा वनडे मैच था और उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता. दिलचस्प बात यह है कि वरुण के लिए यह जीत बेहद खास थी, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्हें दुबई में तीन मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला था. लेकिन इसी दुबई की पिच पर उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में पांच विकेट लेकर शानदार वापसी की.

Advertisement

(अरिंदम के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Himani Narwal Murder Case का आरोपी गिरफ्तार, हिमानी की मां ने कहा- मेरी बेटी का कोई प्रेमी नहीं