रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, लॉर्ड्स के मैदान पर 148 सालों में दूसरी बार हुआ ऐसा

Ravindra Jadeja Historic Feat at Lord's: रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों के इतिहास में लॉर्ड्स के मैदान पर किसी टेस्ट की दोनों पारियों में 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ravindra Jadeja Historic Feat at Lord's: रवींद्र जडेजा ने लॉर्ड्स के मैदान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन रवींद्र जडेजा ने ऐतिहासिक पारी खेली. 181 गेंदों का उनका संघर्ष रहा, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके.
  • जडेजा लॉर्ड्स के मैदान पर किसी टेस्ट की दोनों पारियों में 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं.
  • रवींद्र जडेजा इस सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक 3 मैचों की 6 पारियों में 109.00 की औसत से 327 रन बनाए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Ravindra Jadeja Script History: लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन रवींद्र जडेजा ने ऐतिहासिक पारी खेली. 181 गेंदों का उनका संघर्ष रहा, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. दिन की शुरुआत से पहले लग रहा था कि भारत दूसरे सेशन के पहले घंटे में जीत दर्ज कर लेगा. लेकिन फिर इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया और टीम इंडिया ने एक ही सेशन में 4 विकेट गंवा दिए. हालांकि, फिर रवींद्र जडेजा ने एक छोर संभाला और उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ साझेदारियां की और मैच को आखिरी सेशन तक लेकर गए. जब एक बार लग रहा था कि भारत जीत की ओर बढ़ रहा है, बशीर ने सिराज को आउट कर करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया. भले ही जडेजा का संघर्ष भारत को जीत नहीं दिला पाया, लेकिन उन्होंने एक कारनामा जरूर किया है. 

रवींद्र जडेजा का बड़ा कारनामा

रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट के 148 सालों के इतिहास में लॉर्ड्स के मैदान पर किसी टेस्ट की दोनों पारियों में 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. जडेजा ने पहली पारी में 72 रनों की अहम पारी खेली थी, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 61 रन बनाए. उनसे पहले यह कारनामा वीनू मांकड़ ने किया था, जिन्होंने 1952 में 72 और 184 रनों की पारी खेली थी.

रवींद्र जडेजा इस सीरीज में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लॉर्ड्स के आखिरी दिन आया उनका अर्द्धशतक, इस सीरीज में लगातार चौथा अर्द्धशतक रहा. जडेजा इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने अभी तक 3 मैचों की 6 पारियों में 109.00 की औसत से 327 रन बनाए हैं.

Advertisement

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को मिली हार

रवींद्र जडेजा के नाबाद जुझारू अर्धशतक के बावजूद भारत को लार्ड्स में तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को 22 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे इंग्लैंड ने पांच मैच की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.

Advertisement

स्पिनर शोएब बशीर (छह रन पर एक विकेट) ने मोहम्मद सिराज (04) को बोल्ड करके इंग्लैंड को जीत दिलाई. इंग्लैंड के 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर (55 रन पर तीन विकेट), कप्तान बेन स्टोक्स (48 रन पर तीन विकेट) और ब्राइडन कार्स (30 रन पर दो विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने 74.5 ओवर में 170 रन पर आउट हो गया. क्रिस वोक्स (21 रन पर एक विकेट) ने भी एक विकेट चटकाया. आर्चर ने अपना पिछला टेस्ट फरवरी 2021 में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ ही खेला था.

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 82 रन तक सात विकेट गंवा दिए थे लेकिन जडेजा (नाबाद 61 रन, 181 गेंद, चार चौके, एक छक्का) ने नितीश कुमार रेड्डी (13) के साथ आठवें विकेट के लिए 91 गेंद में 30, जसप्रीत बुमराह (05) के साथ नौवें विकेट के लिए 132 गेंद में 35 और सिराज के साथ अंतिम विकेट के लिए 80 गेंद में 23 रन की साझेदारी करके अप्रत्याशित जीत की उम्मीद जगाई थी लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए. सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "जिंदगी कभी-कभी हमें..." बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने किया पति कश्यप से अलग होने का फैसला, 2018 में हुई थी शादी

यह भी पढ़ें: Shubman Gill: इतिहास के मुहाने पर कप्तान शुभमन गिल, विराट, गावस्कर से लेकर ब्रैडमैन के रिकॉर्ड निशाने पर

Featured Video Of The Day
Rising Rape Cases: महिलाएं अपने घर में सबसे ज्यादा असुरक्षित? | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article