Ravindra Jadeja: जडेजा का वनडे करियर खत्म या नहीं ? मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिया जवाब

Ajit Agarkar react on Ravindra Jadeja, जडेजा को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में प्रेस से बात करते हुए चयनकर्ता ने अपनी राय दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ajit Agarkar react on Ravindra Jadeja

Ajit Agarkar on Ravindra Jadeja: श्रीलंका (IND vs SL) जाने से पहले भारत के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस  किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस  के दौरान रविंद्र जडेजा के वनडे टीम में चयन न किए जाने को लेकर सवाल किया गया, जिसपर  मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जवाब दिया. अगरकर ने सीधे तौर पर कहा कि, जडेजा को टीम से बाहर नहीं किया गया है बल्कि उन्हें आराम दिया गया है. अगरकर ने कहा कि, अक्षर और जड्डू को तीन मैचों के लिए वहां ले जाने का कोई मतलब नहीं बन रहा था. उन्होंने वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस किया है. उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया है बल्कि आराम दिया गया है. ये दोनों खिलाड़ी हमारे लिए काफी अहम हैं. अगर हम उन्हें लेते तो उनमें से कोई एक मैच नहीं खेल पाता.'

अगरकर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "हमें यह बात टीम के ऐलान के समय ही बता देनी चाहिए थी, हां हमसे गलती हुई. आगे अभी बड़े टूर्नामेंट आने वाले हैं. जडेजा अभी भी फॉर्मेट का हिस्सा हैं. वह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं."

बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए रवाना हो गई है. श्रीलंका में पहले भारतीय टीम टी-20 सीरीज खेलेगी. उसके बाद वनडे सीरीज खेलने वाली है. वनडे सीरीज में कोहली  और रोहित भी खेलेंगे. 

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ टीम इस प्रकार है

टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज

Advertisement

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

Advertisement

भारत का श्रीलंका दौरा पूरा शेड्यूल (India tour of Sri Lanka, 2024)

27 जुलाई- पहला T20- 7:00 PM
28 जुलाई- दूसरा T20- 7:00 PM
30 जुलाई- तीसरा T20-7:00 PM

वनडे सीरीज

2 अगस्त- पहला वनडे- 2:30 PM
4 अगस्त - दूसरा वनडे- 2:30 PM
7 अगस्त- तीसरा वनडे- 2:30 PM

Featured Video Of The Day
Gujarat Politics: क्या गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस सरदार पटेल पर कोर्स करेक्शन कर रही है?