भारत के दिग्गज रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है जिसपर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. दरअसल कुछ समय से पहले सोशल मीडिया पर एक खबर खूब वायरल हुई थी जिसमें कहा गया था कि जडेजा छोटे फॉर्मेट को बड़ा करने के लिए टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. लेकिन खुद जडेजा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कुछ ऐसी बातें लिखी है जिसके बाद यह साफ हो गया है कि, जो भी खबरें सोशल मीडिया पर फैलाई गई थी वो यकीनन झुठी है. जडेजा ने ट्वीट करते हुए एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें लिखा हुआ है. 'नकली दोस्त अफवाहों पर विश्वास करते हैं, असली दोस्त आप पर विश्वास करते हैं.'
गांगुली के दावे पर विराट कोहली की दो टूक, प्रेस कॉन्फ्रेंस में खोले कई राज, देखें Video
सर रविंद्र जडेजा द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट से फैन्स को खूब राहत मिली है. फैन्स उन्हें जल्दी से ठीक होने की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जडेजा चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर रखा गया है.
बता दें कि हाल के समय में जडेजा भारत के तीनों फॉर्मेंट में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ी हैं. टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजी और ऑलराउंडर रैंकिंग में भी जडेजा ने धमाम मचा रखा है. टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जडेजा दूसरे नंबर पर और ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा तीसरे नंबर पर काबिज हैं.
विराट कोहली ने रोहित के साथ अनबन की खबरों को लेकर तोड़ी चुप्पी, दिया यह जवाब
अब तक के करियर में सर जडेजा ने अबतक 57 टेस्ट में 2195 रन बनाए हैं जिसमें 232 विकेट ले चुके हैं. वनडे में 168 मैच खेलते हुए 2411रन बनाए हैं और इस दौरान 188 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई है. वहीं, 55 टी-20 इंटरनेशनल में 46 विकेट अपने नाम किए हैं.
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले बोले विराट कोहली- 'मैं वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं'