Sarfaraz Khan: सरफराज के रन आउट पर जडेजा ने ऐसे किया रिएक्ट, पोस्ट हुआ वायरल

Jadeja on Sarfaraz Khan Run Out: रोहित और जडेजा ने तब मोर्चा संभाला जब भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 रन पर अपने तीन युवा बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल (10), शुभमन गिल (00) और रजत पाटीदार (05) के विकेट गंवा दिए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravindra Jadeja on Sarfaraz Khan Run Out

Jadeja on Sharfaraz Khan Run Out: छह साल की उम्र में अपनी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत से ही सरफराज खान जो चाहते थे, वह अपने पिता के सामने एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनना था. दो दशक बाद, सरफराज के लिए वह सपना गुरुवार को सच हो गया जब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच से पहले पूर्व कप्तान अनिल कुंबले द्वारा टेस्ट कैप सौंपी गई और उनके पिता नौशाद आंसुओं से देख रहे थे. जैसा कि अपेक्षित था, उन्होंने अर्धशतक के साथ अपनी योग्यता साबित की, जो एक बड़ी पारी हो सकती थी अगर रवींद्र जड़ेजा के साथ मिक्स अप के बाद नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट न होते.

जडेजा ने मानी अपनी गलती 

सरफराज खान के रन आउट को लेकर रविंद्र जडेजा के कॉल पर लगातार फैंस सवाल उठा रहे थे लेकिन सरफ़राज़ खान ने इसे खेल का हिस्सा बताते हुए जडेजा को उनका हौसला बढ़ने के लिए धन्यवाद कहा लेकिन जडेजा ने भी अपनेइंस्टाग्रम स्टोरी पर सरफराज खान के लिए लिखा " सरफराज के लिए बुरा लग रहा है वो मेरा गलत रन भागने के लिए गलत कॉल था, बहुत अच्छा खेला.

सरफराज को देखकर किसी भी समय नहीं लगा कि वह अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की तथा मैदान के चारों तरफ शॉट जमाकर विविधतापूर्ण स्ट्रोक लगाने के अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया. उन्होंने चौकों की झड़ी लगाई और इस बीच बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टली की गेंद छक्के के लिए भेजी और केवल 48 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. जब लग रहा था कि सरफराज बड़ी पारी खेलने में सफल रहेंगे तब जडेजा के साथ गफलत के कारण उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. उन्होंने 66 गेंद की अपनी पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया.

Advertisement

(भाषा के इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Male Infertility in Hindi | Infertility का सच, 50% Infertility Case में Male जिम्मेदार? क्या कारण?