धोनी को पीछे धकेल रवींद्र जडेजा बने चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी

सीएसके ने एमएस धोनी के बजाय सर्वप्रथम ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को रिटेन करना मुनासिब समझा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रविंद्र जडेजा बनें चेन्नई के सबसे महंगे खिलाड़ी
नई दिल्ली:

बीते मंगलवार को आईपीएल (IPL) के अगले सीजन के लिए सभी टीमों ने अपने चहेते खिलाड़ियों को रिटेन किया. इसी कड़ी में चार बार आईपीएल खिताब पर अपना कब्जा जमा चुकी धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने भी अपने चार फेवरेट खिलाड़ियों का चुनाव किया. इस दौरान फ्रेंचाइजी ने कैप्टन एमएस धोनी (MS Dhoni) के बजाय सर्वप्रथम ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को रिटेन करना मुनासिब समझा. सीएसके ने सर्वप्रथम जडेजा को 16 करोड़ रुपए में रिटेन करते हुए अपने खेमे में सुरक्षित रखा. इसके पश्चात् टीम ने कप्तान धोनी को 12 करोड़ की धनराशि के साथ अपनी टीम में बनाए रखा. 

इसके अलावा चेन्नई ने तीसरे खिलाड़ी के रूप में जिस क्रिकेटर पर अपना दाव लगाया उसमें इंग्लैंड के 34 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर मोईन अली का नाम शामिल रहा. टीम ने अली को आठ करोड़ की बड़ी धनराशि में रिटेन किया. इसके अलावा टीम में चौथे खिलाड़ी के रूप में 24 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की एंट्री हुई. टीम ने उन्हें छह करोड़ रुपए खर्च कर भविष्य के लिए अपने साथ जोड़े रखा. रिटेंशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद जडेजा सीएसके के लिए अब सबसे महंगे खिलाड़ी हो गए हैं. इससे पहले यह खास पद धोनी के नाम था. 

IPL 2022: ये पांच अनकैप्ड खिलाड़ी इस साल बन सकते हैं करोड़पति

बता दें जडेजा अपनी टीम के लिए बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी मैदान में उतरते हैं. वहीं धोनी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ-साथ मैदान में कप्तानी का भी जिम्मेदारी संभालते हैं. धोनी की मौजूदा उम्र 40 साल है और पिछले काफी समय से वह मैदान में रनों के लिए जुझते हुए नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि आईपीएल 2022 उनका आखिरी आईपीएल टूर्नामेंट हो सकता है. 

Advertisement

...तो क्या इस वजह से राशिद खान ने किया हैदराबाद से किनारा, बन सकते हैं सबसे महंगे खिलाड़ी

वहीं बात करें जडेजा के बारे में तो वह फिलहाल क्रिकेट के मैदान में अपने चरम पर हैं. वह टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण से भी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसके अलावा वह धोनी के चहेते खिलाड़ी भी हैं. ऐसे में सीएसके की टीम ने उन्हें भविष्य को देखते हुए पहले रिटेंशन खिलाड़ी के तौर पर चुना है.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Bengaluru Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक साल में 4 करोड़ हवाई मुसाफिर | Metro Nation @10