IND vs ENG: रवींद्र जडेजा रचेंगे इतिहास, जेम्स एंडरसन के इस वनडे महारिकॉर्ड को तोड़कर विश्व क्रिकेट को कर देंगे हैरान

Ravindra Jadeja Eyes on James Anderson Record: नागपुर में कल खेला जाएगा तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravindra Jadeja Record IND vs ENG ODI Series

Ravindra Jadeja Eyes on James Anderson Record; IND vs ENG: भारत गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सीरीज़ के पहले वनडे मैच के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगा. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 12 फरवरी को 50 ओवर की सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच की मेजबानी करेगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बनी हुई है, जिसमें एक बदलाव हुआ है- जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया है.

इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 4 - 1 से रौंदने के बाद टीम इंडिया की नजर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अब वनडे सीरीज में भी जीत के साथ टूर्नामेंट के लिए जाना चाहेगी. इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेलने जा रही टीम इंडिया  के लिए ये खास मौका होगा जहां वो अपने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी को भी आकार दे सकते हैं.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास वनडे सीरीज में इतिहास रचने का बड़ा मौका है जहां जडेजा एक विकेट लेकर जेम्स एंडरसन के भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बराबरी कर लेंगे और अगर दो विकेट चटका लेते हैं तो वो भारत-इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जायेंगे.

Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट:

1 - जेम्स एंडरसन: 31 मैचों में 40 विकेट

2 - रवींद्र जडेजा: 26 मैचों में 39 विकेट

3 - एंड्रयू फ्लिंटॉफ: 30 मैचों में 37 विकेट

4 - हरभजन सिंह: 23 मैचों में 36 विकेट

5 - जवागल श्रीनाथ: 21 मैचों में 35 विकेट

Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill पर चर्चा में triple talaq का Ravi Shankar Prasad ने क्यों किया जिक्र?