IND vs BAN: जडेजा का ऐतिहासिक कारनामा, टेस्ट में एक साथ कपिल देव, अश्विन और भज्जी का रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट को चौकाया

Ravindra Jadeja Test Cricket Recordछ भारत ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज करके दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravindra jadeja Test Record

Ravindra Jadeja Most Fifty and Five Wicket Haul Record: रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों के इर्द-गिर्द जाल बिछा दिया, जिससे भारत ने रविवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में मेहमान टीम को 280 रनों से हराकर पहला टेस्ट जीत लिया. अश्विन (88 रन देकर 6 विकेट), जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर शतक के साथ पांच विकेट चटकाए, गौतम गंभीर का भारत के मुख्य कोच के रूप में पहला टेस्ट जोरदार जीत के साथ शुरू हुआ.

जडेजा ने इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया अपना नाम 

बांग्लादेश के खिलाफ गेंद और बल्ले से धम्माल मचाने वाले सर जडेजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जडेजा के नज़्ज़म टेस्ट क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जडेजा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक बार एक मैच में अर्धशतक बनाने और पांच से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. भारतीय खिलाड़ियों के तौर पर अश्विन और जडेजा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर  में 10 बार से ज्यादा बार ये उपलब्धि हासिल की है, इनसे पहले दिग्गज कपिल देव ने (7) बार ये कारनामा किया है, उसके बाद हरभजन सिंह का नाम आता है जिन्होंने  ये कारनामा (3) बार किया है.

जडेजा ने शांतो को शतक से पहले 82 रन पर आउट कर दिया. बुमराह एक्स्ट्रा कवर से दाईं ओर गए और अपना संतुलन बनाए रखते हुए एक बेहतरीन कैच लपका. अश्विन ने फिर से इस पार्टी में शामिल होकर तस्कीन अहमद को आउट करके अपना छठा विकेट लिया और भारत सीरीज में 1-0 से आगे निकलने से बस एक विकेट दूर था. जडेजा ने हसन महमूद का विकेट चटकाया और भारत ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज करके दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Liquor Ban ने Bihar को बनाया 40 हजार करोड़ का ब्लैक मार्केट...Tejashwi का Nitish सरकार पर बड़ा हमला