CSK vs PBKS: सर जडेजा बने 'सुपर बॉस', IPL इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले ऑलराउंडर बने

Ravindra Jadeja 250 IPL Match CSK vs PBKS: जडेजा ने अब तक उन्होंने IPL में कुल 3125 रन बनाए हैं और 166 विकेट चटकाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ravindra Jadeja IPL 2025 Record CSK vs PBKS

Ravindra Jadeja 250 IPL Match CSK vs PBKS: IPL 2025 के अहम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत के दौरान रविंद्र जडेजा ने एक खास उपलब्धि हासिल की. जडेजा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में 250 मुकाबले खेलने वाले सिर्फ पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही वह यह मुकाम छूने वाले आईपीएल इतिहास के पहले ऑलराउंडर भी बन गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लंबे समय से खेल रहे जडेजा ने न केवल गेंद और बल्ले से, बल्कि अपनी शानदार फील्डिंग से भी टीम को कई बार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

IPL में उनका यह सफर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा है, लेकिन हर सीजन में उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को साबित किया है. अब तक उन्होंने IPL में कुल 3125 रन बनाए हैं और 166 विकेट चटकाए हैं, जिससे उनकी ऑलराउंड क्षमताओं की मिसाल पेश होती है. मैचों की बात करें तो जडेजा अब तक 250 मुकाबले खेल चुके हैं, जो उन्हें टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में पांचवें स्थान पर रखता है. उनसे आगे सिर्फ एमएस धोनी (274), रोहित शर्मा (266), विराट कोहली (262) और दिनेश कार्तिक (257) हैं. 

2008 में डेब्यू करने वाले जडेजा ने अब तक चार अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने 182 मैच खेले हैं. इसके अलावा वह राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस के लिए 27-27 और कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए 14 मुकाबलों में खेले हैं. उनका यह सफर दिखाता है कि वह आईपीएल के सबसे शानदार ऑलराउंडरों में क्यों गिने जाते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Kashmir के एक मंदिर की ख़ामोशी में छुपे सवाल | Indian Army | NDTV