बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 में इन बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

BCCI Central Contracts 2024-25: बीसीसीआई की तरफ जारी किए गए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2024-25 की लिस्ट से कई बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है. जिसमें रियान पराग, जीतेश शर्मा और शार्दुल ठाकुर जैसे कुछ नाम प्रमुख हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Riyan Parag

BCCI Central Contracts 2024-25: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा कर दी है. इस बार 34 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट में जगह दिया गया है. वहीं कुछ बड़े नाम ऐसे भी हैं जो इस सूची से बाहर हो गए हैं. बाहर होने वाले खिलाड़ियों में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम सबसे बड़ा है. जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है. उनके अलावा, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत, युवा बल्लेबाज जीतेश शर्मा और तेज गेंदबाज आवेश खान को भी इस बार कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिली है. ये खिलाड़ी पिछले सीजन तक ग्रेड 'सी' में थे, लेकिन इस बार इनका प्रदर्शन या उपलब्धता बीसीसीआई के मापदंडों पर खरा नहीं उतर पाया. जिसकी वजह से उन्हें मायूसी हाथ लगी है. 

रियान पराग को भी कॉन्ट्रैक्ट में नहीं मिली जगह

इस साल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रियान पराग को भी जगह नहीं मिली है, जो कई प्रशंसकों के लिए हैरानी की बात है. 23 साल के पराग को टीम इंडिया का भविष्य माना जाता है. देश के लिए इंटरनेशनल पर उन्होंने अबतक कुल एक वनडे और नौ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. मौजूदा समय में वह आईपीएल के 18वें सीजन में व्यस्त हैं. 

बीसीसीआई के क्या हैं मापदंड

बीसीसीआई ने साफ किया है कि कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए खिलाड़ियों का नियमित प्रदर्शन और घरेलू क्रिकेट में हिस्सेदारी बेहद जरूरी है. इन खिलाड़ियों के बाहर होने से वरुण चक्रवर्ती और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे नए खिलाड़ियों को मौका मिला है. यह फैसला दिखाता है कि बीसीसीआई युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और अनुशासन पर जोर दे रहा है.

Advertisement

2024-25 सत्र के लिए बीसीसीआई की तरफ से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले खिलाड़ी 

ग्रेड ए+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रित बुमरा और रवींद्र जड़ेजा.

ग्रेड ए: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत.

ग्रेड बी: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर.

ग्रेड सी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- BCCI Central Contracts 2024-25: श्रेयस-ईशान की हुई वापसी, आखिर क्यों हुए थे बाहर? जानें पूरी कहानी

Featured Video Of The Day
Gold Rates: लगातार बढ़ती सोने की कीमतें, क्या ये गोल्ड बेचकर मुनाफा कमाने का सही समय ?
Topics mentioned in this article