Ravichandran Ashwin Retirement: भारत के अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्यास लेने का ऐलान करके क्रिकेट जगत को चौका दिया. अश्विन ने भारत के लिये अनिल कुंबले (619 विकेट ) के बाद सर्वाधिक 537 विकेट लिये हैं. वह क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे. अश्विन ने ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं आपका अधिक समय नहीं लूंगा, यह भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में मेरा आखिरी दिन है. इसके बाद उन्होंने कोई सवाल लेने से इनकार कर दिया और घोषणा करके चले गए." 38 साल के अश्विन ने एडीलेड में गुलाबी गेंद का टेस्ट खेलकर एक विकेट लिया था . रोहित ने अश्विन के जाने के बाद कहा ,‘‘ वह अपने फैसले को लेकर काफी आश्वस्त है, हमें उसकी इच्छा का सम्मान करना चाहिये,'' संन्यास की घोषणा से पहले उन्हें ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ भावुक होते देखा गया था.
बता दें कि अश्विन के संन्यास के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेटर रिएक्ट कर रहे हैं. इरफान पठान ने पोस्ट शेयर कर लिखा, एक बेहतरीन मैच विजेता, अश्विन! टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ के तौर पर संन्यास लेना किसी यादगार पल से कम नहीं है. इसे उनके अमूल्य बल्लेबाजी योगदान के साथ जोड़ दें, तो आपको खेल के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक मिल जाएगा. शाबाश, ऐश!"
दिनेश कार्तिक ने भी रिटारमेंट पर रिएक्ट किया है.
हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर अश्विन को लेकर रिएक्ट किया है. अश्विन को लेकर भज्जी ने लिखा, "अश्विन को शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई. टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर आपकी महत्वाकांक्षा सराहनीय थी. एक दशक से ज़्यादा समय तक भारतीय स्पिन के ध्वजवाहक बने रहने के लिए बधाई. आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है और उम्मीद है कि अब आपसे अक्सर मुलाक़ात होगी. "
कैसा रहा है अश्विन का टेस्ट करियर?
अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का पहला मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 106 मैच खेले, इस दौरान 200 पारियों में 24 की औसत से 537 विकेट लेने में सफल रहे. अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में 37 बार 5 विकेट हॉल लिए और उनका टेस्ट में बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस 7/59 विकेट रहा है. बल्लेबाजी में भी अश्विन ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए इस गेंदबाज ने 25.75 की औसत से 3,503 रन बनाए, टेस्ट में अश्विन के नाम 6 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है. टेस्ट में अश्विन का बैटिंग में बेस्ट स्कोर 124 रन रहा है.
(भाषा के इनपुट के साथ)