Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ की तूफानी बल्लेबाजी के बाद विश्व कप की टीम के लिए दावा कितना मजबूत, अश्विन ने कह दी बड़ी बात

Ashwin on Prithvi Shaw: इंग्लैंड में पृथ्वी शॉ ने नॉर्थम्पटनशायर के तरफ से खेलते हुए अब तक 143 की औसत से 429 रन बनाए हैं

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Ashwin on Prithvi Shaw

Ravichandran Ashwin on Prithvi Shaw: टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ की इंग्लैंड के घरेलू वनडे कप में शानदार प्रदर्शन के लिए जमकर तारीफ की है शॉ (Prithvi Shaw Century) ने इंग्लैंड में पृथ्वी शॉ ने नॉर्थम्पटनशायर के तरफ से खेलते हुए अब तक 143 की औसत से 429 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने अपने पहले चार मैचों में एक दोहरा शतक और एक दोहरा शतक लगाया है. पृथ्वी शॉ ने अब तक सिर्फ पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी 20 मैच खेला है. अश्विन को लगता है की पृथ्वी शॉ ने अपने करियर में पहले ही बहुत उतार चढ़ाव देख चुका है. इस युवा बल्लेबाज को अपना आत्मविश्वास दोबारा हासिल करते देखना अच्छा लग रहा है.

पृथ्वी शॉ को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने कहा

"पृथ्वी शॉ ने नॉर्थम्प्टनशायर के लिए इंग्लैंड में अपने घरेलू एक दिवसीय टूर्नामेंट में दोहरा शतक बनाया. मैंने उनकी पारी से सीमा रेखा के टुकड़े देखे. यह वास्तव में अच्छा लग रहा था और वह एक असाधारण पारी थी. हम सभी पृथ्वी शॉ के असाधारण बल्ले स्विंग को जानते हैं और वह अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''एक असाधारण प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. मैं पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी के लिए वास्तव में खुश हूं क्योंकि उन्होंने अपने अब तक के छोटे से करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.''

इंग्लिश काउंटी में अपने कार्यकाल को याद करते हुए, अश्विन ने बताया कि शॉ सिर्फ क्रिकेट के संदर्भ में ही नहीं, बल्कि बहुत सी चीजें सीखेंगे. "तो शॉ जैसे व्यक्ति के लिए, घर से दूर इंग्लैंड में, नए खिलाड़ियों को देखना ताजी हवा के झोंके जैसा होगा. जब भी मैं इंग्लैंड गया और काउंटी क्रिकेट खेला तो मुझे ऐसा महसूस हुआ. इसलिए, उन्हें वह मिलेगा." भी. उसे अपने जीवन  में क्रिकेट और न जाने क्या-क्या के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा क्योंकि वह इंग्लैंड में भी कुछ युवाओं को सिखाने की स्थिति में होगा. यहां तक कि वह आपके क्रिकेट को बदल सकता है. इसलिए, मैं बेहद खुश हूं पृथ्वी शॉ के लिए," उन्होंने आगे बताया.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 'वो 16 लाख, हम 6 लाख...' Indian Army से कांपा ये पूर्व Pakistani Officer
Topics mentioned in this article