- भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा की है
- अश्विन ने सोशल मीडिया पर आईपीएल में अपने समय के समाप्त होने और नई शुरुआत की बात कही है
- चेन्नई सुपरकिंग्स ने अश्विन के योगदान और उनके प्रति भावुक सराहना व्यक्त की है
Ravichandran Ashwin Career Achievement: अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा की जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के कुछ ही महीनों के भीतर इस टूर्नामेंट के साथ उनके 16 साल लंबे जुड़ाव का अंत हो गया. अश्विन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह घोषणा की. अश्विन ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘कहते हैं कि हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है. आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है लेकिन विभिन्न लीग में खेल की खोज करने का मेरा समय आज से शुरू हो रहा है.''
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी फ्रेंचाइजी को वर्षों से मिली शानदार यादों और रिश्तों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और सबसे महत्वपूर्ण आईपीएल और बीसीसीआई को उन चीजों के लिए जो उन्होंने अब तक मुझे दीं. आगे जो भी मेरे सामने है उसका पूरा आनंद लेने और उसका पूरा फायदा उठाने के लिए उत्सुक हूं.''
रविचंद्रन अश्विन के CV पर डालिए एक नजर
भारतीय क्रिकेट इतिहास में कुछ ही खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्होंने हर फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ी हो, और रविचंद्रन अश्विन उनमें सबसे खास है. इस दिग्गज ने वनडे वर्ल्ड कप जीतकर देश को गौरवान्वित किया, चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की और दो-दो बार एशिया कप भी जिताया. IPL फ्रेंचाइज़ी क्रिकेट में भी इनका जलवा कायम रहा, जहां दो आईपीएल ट्रॉफियां और दो चैंपियंस लीग टी20 खिताब इनके खाते में आए.
व्यक्तिगत स्तर पर भी इन्हें कई सम्मान मिले, जैसे आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, और पांच बार आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में जगह. इसके अलावा वे आईसीसी दशक की टेस्ट टीम का भी हिस्सा रहे और आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब भी जीता. भारत सरकार ने भी उनके योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री से सम्मानित किया.
मैदान पर इनके आंकड़े भी उतने ही दमदार हैं. इस गेंदबाज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 765 विकेट दर्ज हैं, जिनमें से 537 टेस्ट मैचों में आए. खास बात यह है कि वे एशिया के इकलौते खिलाड़ी हैं जिनके पास टेस्ट क्रिकेट में 500+ विकेट और 3000+ रन हैं. इसके साथ ही वे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450 और 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. सबसे ज़्यादा बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी इनके नाम है, जो इन्हें वाकई भारतीय क्रिकेट का महान योद्धा साबित करता है.
अश्विन की सुपरकिंग्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में की भावुक सराहना
सुपरकिंग्स ने लिखा, ‘‘चेपक का अपना. कैरम-बॉल थिरुपुरा-सुंदरन! अंबुदेन की धूल भरी पिचों पर पीली जर्सी में अपने पहले रन-अप से लेकर दुनिया के सबसे बड़े मंचों पर स्पिन के पूर्ण प्रभुत्व तक, आपने हमें सब कुछ दिया है.'' फ्रेंचाइजी ने लिखा, ‘‘आपने हमारी विरासत को आधार बनाया है और किले चेपक को बेमिसाल बनाया है! आप वाकई कमाल करते हैं, अश्विन!''
संन्यास की घोषणा इस महीने की शुरुआत में सुपरकिंग्स में अश्विन के भविष्य को लेकर चल रही अटकलों के बीच हुई है क्योंकि आईपीएल 2025 में अश्विन ने केवल नौ मैच खेले थे जो 2009 में पदार्पण सत्र के बाद एक सत्र में उनके दूसरे सबसे कम मैच हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के साथ संभावित ट्रेड (टीम के साथ अदला-बदली) की चर्चा के बीच अनुभवी ऑफ स्पिनर ने स्वीकार किया था कि उन्होंने अपनी भूमिका पर सुपरकिंग्स से स्पष्टता मांगी थी.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर सैमसन के साथ एक पॉडकास्ट में कहा, ‘‘पिछले साल मैंने केवल नौ मैच खेले थे. आईपीएल में खेलने के अपने इतने वर्षों में यह पहला साल था जब मैंने सिर्फ नौ मैच खेले. मैं हमेशा हर मैच खेलता था इसलिए यह मेरा ऐसा पहला अनुभव था.'' उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपनी तरफ से स्पष्टता की मांग की थी लेकिन मैंने आईपीएल सत्र के दौरान ही यह मांग की थी.''
इस 38 वर्षीय खिलाड़ी ने सैमसन के साथ संभावित ट्रेड को लेकर चल रही चर्चा को स्वीकार किया लेकिन जोर देकर कहा कि यह अधिकतर खिलाड़ियों के नियंत्रण से बाहर है. अश्विन ने कहा, ‘‘अगर सैमसन का ट्रेड होता है तो सीएसके को 18 करोड़ रुपये रखने होंगे और फिर आपको देखना होगा कि आप उस जगह को बनाने के लिए किसे रिलीज कर सकते हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘अगर कल मैं सीएसके टीम में नहीं हूं तो इससे उन्हें फायदा हो सकता है - इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन यह सब मेरे बारे में नहीं हो सकता. अभी मेरे हाथ में कुछ नहीं है. और ये सारी अफवाहें खिलाड़ी की तरफ से नहीं आतीं... इसके कई पहलू हैं.''
अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वह अनिल कुंबले (619) के बाद टेस्ट मैच में भारत के दूसरे सबसे अधिक विकेट (537) लेने वाले गेंदबाज हैं. आईपीएल में अश्विन ने 2009 में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए पदार्पण किया था. एक दशक के लंबे अंतराल के बाद 9.75 करोड़ रुपये में सुपरकिंग्स से दोबारा जुड़ने के बाद उन्होंने आईपीएल 2025 में इसी टीम की ओर से अपना आखिरी मैच खेला.
(भाषा इनपुट के साथ)