IND vs AUS: केएल राहुल और रोहित शर्मा में कौन करेगा ओपनिंग, रवि शास्त्री ने की भविष्यवाणी

Ravi Shastri said KL Rahul Should Open for Team India: पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में केएल राहुल को भारत के लिए ओपनिंग करते रहने का समर्थन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ravi Shastri: दूसरे टेस्ट में किसे करनी चाहिए ओपनिंग? रवि शास्त्री ने लिया ये नाम

India vs Australia 2nd Test, Ravi Shastri: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, जिसके बाद केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर भारत के लिए पारी का आगाज किया. केएल राहुल पर्थ की दोनों पारियों में काफी बेहतरीन दिखे. उनकी टेकनिक से दिग्गज भी खुश दिखे. पर्थ टेस्ट की पहली पारी में गलत आउट दिए जाने से पहले केएल राहुल ने 74 गेंदों पर 26 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 77 रन बनाए और जायसवाल के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई.

पर्थ टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी. पर्थ टेस्ट के दौरान रोहित शर्मा भारतीय टीम से जुड़े थे और एडिलेड में होने वाले टेस्ट के लिए एक बार फिर वो टीम इंडिया की अगुवाई करने के लिए तैयार है. हालांकि, रोहित शर्मा के टीम से जुड़ने के बाद से ही इस बात को लेकर बहस चल पड़ी है डे-नाइट टेस्ट के लिए किसे ओपनिंग करनी चाहिए. वहीं अब इस मुद्दे पर रवि शास्त्री ने अपनी राय दी है.

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में केएल राहुल को भारत के लिए ओपनिंग करते रहने का समर्थन किया है. रवि शास्त्री का मानना है कि रोहित शर्मा को अभी ऑस्ट्रेलिया में अधिक समय नहीं हुआ है, ऐसे में केएल राहुल को ही पारी की शुरुआत करनी चाहिए. बता दें, ओपनिंग का सवाल ऐसा है, जिसे भारतीय कोच गौतम गंभीर को जल्द सुलझाने की जरुरत है. शास्त्री ने अपने विचार स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत को ओपनिंग में राहुल का समर्थन जारी रखना चाहिए. शास्त्री के लिए व्यक्तिगत रूप से यही सही तरीका होगा कि उसी सेटअप के साथ आगे बढ़ा जाए.

Advertisement

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा,"मुझे लगता है कि उन्हें (राहुल को) पारी की शुरुआत करते रहना चाहिए, क्योंकि रोहित को यहां (ऑस्ट्रेलिया) आने के बाद से ज्यादा समय नहीं मिला है." उन्होंने कहा, "बहुत जल्दी ही उन्हें प्राइम मिनिस्ट इलेवन का मैच खेलना पड़ा. लेकिन मैं यही कहूंगा कि उसी सेटअप के साथ आगे बढ़ें. वह [रोहित] पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं."

Advertisement

रोहित के अलावा, शुभमन गिल की वापसी से भी भारत को मजबूती मिलेगी, जो हाथ की चोट के कारण पर्थ टेस्ट से बाहर रहे थे. उन्होंने अपना काम करने में समय बर्बाद नहीं किया और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के मैच में अर्धशतक जड़ा.

Advertisement

उन्होंने कहा,"शुभमन गिल का फिट होना भी भारतीय टीम को बहुत मजबूत बनाता है. मैं कहूंगा कि पिछले 10-15 सालों में ऑस्ट्रेलिया में जितनी भी टीमें आई हैं, उनमें से आपको यह अहसास होगा कि यह सबसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम में से एक है, सिर्फ इसलिए क्योंकि इसमें अनुभव है. आपके पास शुभमन फिट है और वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता है. रोहित फिट है, वह वापस आता है और (देवदत्त) पडिक्कल और (ध्रुव) जुरेल की जगह खेलता है."

Advertisement

बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिंक बॉल टेस्ट 6 दिसंबर से खेला जाना है. एडिलेड में होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा. भारत अभी सीरीज में 1-0 से आगे है और उसकी नजरें सीरीज में 2-0 से आगे बढ़ने पर होगी.

पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऐसी है दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया टीम (दूसरे टेस्ट के लिए): पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर

भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.

यह भी पढ़ें: WTC Point Table: बांग्लादेश ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज को उसी के घर पर हराया, प्वाइंट टेबल में हुआ बदलाव, जानिए ताजा समीकरण

यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar: "पाकिस्तान में खेलने के लिए मरे जा रहे..." शोएब अख्तर ने विराट कोहली और टीम इंडिया को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Indian Coffee House में लंतरानी, Mukhtar Abbas Naqvi के साथ कुंभ की महिमा पर चर्चा!